धौलपुर : जिले में बुधवार को अलग-अलग हादसों में चार बच्चे पानी में डूब गए. इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों ने दो बच्चों को बचा लिया. पहली घटना बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गडरपुरा के तालाब में हुई. यहां नहाते समय तीन बच्चे डूब गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने छलांग लगाकर दो बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन 12 साल के एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. हादसा मंगलवार शाम को हुआ. डूबे हुए बच्चे के शव को बुधवार शाम को कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने तालाब से रेस्क्यू किया. वहीं, दूसरी घटना कांसौटी खेड़ा गांव की है, जहां एनीकट में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई.
जांच अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हुई है. तीन बच्चे तालाब पर नहाने गए थे. दो बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. घटना से मृतक बालक के परिजनों में शोक की लहर है. उन्होंने बताया कि 12 वर्षीय पंकज मीणा निवासी उमरेह अपने दो दोस्तों के साथ मंगलवार शाम को पड़ोसी गांव गडरपुरा के तालाब में नहाने गया था. तीनों दोस्त नहाने के लिए तालाब में कूद गए, और नहाते समय गहरे पानी में चले गए. बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने तालाब में कूदकर दो बच्चो को बचा लिया, लेकिन पंकज मीणा गहरे पानी में डूब गया.
इसे भी पढ़ें- तालाब में डूबने से 8 साल के बालक की मौत, परिजनों में पसरा मातम - boy died due to drowning
दूसरे दिन बरामद हुआ शव : ग्रामीणों ने घटना की सूचना बालक के परिजनों को दी. स्थानीय गोताखोरों ने बालक को तालाब से निकालने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सफलता नहीं मिल सकी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस ने बुधवार सुबह से बालक को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. दिनभर चले रेस्क्यू ऑपरेश के बाद शाम को पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालक के शव को बरामद कर लिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर शव सुपुर्द कर दिया गया है.
वहीं, दूसरा हादसा भी बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव कांसौटी खेड़ा गांव में हुआ, जहां 15 वर्षीय बालक एनीकट पर नहाने गया था और पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया. ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से विनय के शव को एनीकट से बाहर निकाला. पुलिस ने मृतक के शवों को कब्जे कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.