ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पुलिस चौकी के पास सूटकेस में मिला बच्चे का शव, इलाके में मचा हड़कंप - GHAZIABAD CHILD BODY IN SUITCASE

गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र के गंग नहर के किनारे झाड़ियों के पास बंद सूटकेस में बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप

गंगनहर में झाड़ियों में पड़े सूटकेस में मिला बच्चे का शव
गंगनहर में झाड़ियों में पड़े सूटकेस में मिला बच्चे का शव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के निवाड़ी थानाक्षेत्र के गंग नहर की पटरी के पास सूटकेस में बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. सूटकेस पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला, स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी.

निवाड़ी पुलिस को दोपहर पौने तीन बजे के आसपास सूचना मिली कि गंगनहर में पटरी मार्ग पर झाड़ियों में एक सूटकेस पड़ा है, जिसमें बच्चे का शव है. निवाड़ी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह भाटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. सूटकेस में मृत बच्चे की लाश मिली है, जिसमें बच्चे को बांधकर डाला हुआ है. मृत बच्चे की उम्र सात साल बताई जा रही है. पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

सूटकेस को कुत्तों के खिंचते देख लोगों ने बुलाई पुलिस: मामले का खुलासा तब हुआ जब राहगीरों ने झाड़ियों के पीछे कुत्तों को कुछ खींचते देखा. पास जाकर उन्होंने झाड़ियों में एक सूटकेस पड़ा पाया. मामला संदिग्ध लगने पर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को बुलाया. फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पुलिस पहुंची.

गंगनहर में झाड़ियों में पड़े सूटकेस में मिला बच्चे का शव (ETV BHARAT)

मासूम की गला दबाकर हत्या का अंदेशा: एसीपी ज्ञान प्रकाश राय के अनुसार, शव छह से सात साल के एक बच्चे का है, जिसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. हत्या कर शव को फेंके जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.पुलिस के मुताबिक, बच्चा लाल रंग का फुल स्वेटर और काली पैंट पहने हुए था. शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन शुरुआती जांच में यह अंदेशा जताया गया है कि मासूम की गला दबाकर हत्या की गई होगी. इसके बाद शव को सूटकेस में बंद कर झाड़ियों में फेंक दिया गया.

आसपास के थानों को किया गया अलर्ट: शव की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के थानों में बच्चे के फोटो और वीडियो भेजे हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.पुलिस जल्द से जल्द बच्चे की पहचान और आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.

ये भी पढ़ें :

Delhi: दिल्ली में सात साल के बच्चे का शव नाले से बरामद, कई दिन से लापता था मासूम

पहले सिगरेट से जलाया फिर बच्चे की हत्या कर टॉयलेट में फेंका, दिल्ली में हैवानियत की सारी हदें पार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के निवाड़ी थानाक्षेत्र के गंग नहर की पटरी के पास सूटकेस में बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. सूटकेस पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला, स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी.

निवाड़ी पुलिस को दोपहर पौने तीन बजे के आसपास सूचना मिली कि गंगनहर में पटरी मार्ग पर झाड़ियों में एक सूटकेस पड़ा है, जिसमें बच्चे का शव है. निवाड़ी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह भाटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. सूटकेस में मृत बच्चे की लाश मिली है, जिसमें बच्चे को बांधकर डाला हुआ है. मृत बच्चे की उम्र सात साल बताई जा रही है. पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

सूटकेस को कुत्तों के खिंचते देख लोगों ने बुलाई पुलिस: मामले का खुलासा तब हुआ जब राहगीरों ने झाड़ियों के पीछे कुत्तों को कुछ खींचते देखा. पास जाकर उन्होंने झाड़ियों में एक सूटकेस पड़ा पाया. मामला संदिग्ध लगने पर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को बुलाया. फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पुलिस पहुंची.

गंगनहर में झाड़ियों में पड़े सूटकेस में मिला बच्चे का शव (ETV BHARAT)

मासूम की गला दबाकर हत्या का अंदेशा: एसीपी ज्ञान प्रकाश राय के अनुसार, शव छह से सात साल के एक बच्चे का है, जिसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. हत्या कर शव को फेंके जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.पुलिस के मुताबिक, बच्चा लाल रंग का फुल स्वेटर और काली पैंट पहने हुए था. शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन शुरुआती जांच में यह अंदेशा जताया गया है कि मासूम की गला दबाकर हत्या की गई होगी. इसके बाद शव को सूटकेस में बंद कर झाड़ियों में फेंक दिया गया.

आसपास के थानों को किया गया अलर्ट: शव की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के थानों में बच्चे के फोटो और वीडियो भेजे हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.पुलिस जल्द से जल्द बच्चे की पहचान और आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.

ये भी पढ़ें :

Delhi: दिल्ली में सात साल के बच्चे का शव नाले से बरामद, कई दिन से लापता था मासूम

पहले सिगरेट से जलाया फिर बच्चे की हत्या कर टॉयलेट में फेंका, दिल्ली में हैवानियत की सारी हदें पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.