नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. मामला दक्षिणी दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड सैदुलाजाब के पास का है, जहां तेज रफ्तार कार ने एक शख्स को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि एक टाटा अल्ट्रोज कार फुटपाथ पर जा टकराई और एक व्यक्ति को कुचलकर उसकी जान ले ली. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार कितनी तेज होगी. घटना सुबह करीब 6:00 बजे की बताई जा रही है, जहां और दो लोगो के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आज सुबह करीब 6:00 महरौली से बदरपुर कैरेज वे सैदुलजाब बस स्टॉप के सामने एमबी रोड पर एक दुर्घटना के बारे में पुलिस स्टेशन सकेत को सूचना मिली. तत्काल पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. जहां एक टाटा अल्ट्रोज कार फुटपाथ पर मिली और एक व्यक्ति जिसका नाम मूलचंद पुत्र सुरेश निवासी शिव पार्क खानपुर का शव सड़क पर पड़ा मिला. मृतक की उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है. वहीं अन्य दो घायल यानी कार के चालक और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है. अभी दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि इस कार की रफ्तार इतनी तेज थी की पहले कार फुटपाथ पर चढ़ी फिर दीवार से टकराई और उसके बाद एक पेड़ से जा टकराई जिस शख्स को इस कार ने हिट किया था उसकी बॉडी तकरीबन 10 से 15 फीट दूर जा गिरी. रफ्तार इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसाः शादी समारोह से लौट रहे दो वाहन आपस में टकराए, 3 की मौत, 9 की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें- गुजरात: ट्रक और बस की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल