ETV Bharat / state

OMG ! खेत में पहुंचा 12 फीट लंबा और 200 किलो वजनी मगरमच्छ, सड़क पर लाने में छूटे रेस्क्यू टीम के पसीने - Crocodile Rescue in Kota - CROCODILE RESCUE IN KOTA

राजस्थान में कोटा के सांगोद रोड पर एक सोयाबीन के खेत में करीब 12 फीट लंबा और 200 किलो से ज्यादा वजनी मगरमच्छ पहुंच गया. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. इसके बाद उसे नगर वन के क्रोकोडाइल व्यूप्वाइंट पर छोड़ा गया.

CROCODILE RESCUE IN KOTA
खेत में पहुंचा 12 फीट लंबा 200 किलो वजनी मगरमच्छ (ETV Bharat KOTA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 5:34 PM IST

कोटा में मगरमच्छ का रेस्क्यू (ETV Bharat KOTA)

कोटा: जिले के हर वाटर बॉडीज में मगरमच्छों की मौजूदगी देखी जा रही है. वर्तमान में इन वॉटर बॉडीज में भारी मात्रा में पानी की आवक हो रही है और इसके चलते मगरमच्छ पानी से बाहर भी आ रहे हैं. ऐसे में भोजन की कमी के कारण ये रिहायसी इलाके या खेतों तक जा पहुंचते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के सांगोद रोड पर गलाना गांव के नजदीक देखने को मिला, जहां टोल प्लाजा के नजदीक स्थित एक सोयाबीन के खेत में करीब 12 फीट लंबा और 200 किलो से ज्यादा वजनी मगरमच्छ पहुंच गया. इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वीरेंद्र सिंह हाडा सहित अन्य लोगों ने इसका रेस्क्यू किया.

रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ को खेत से सड़क तक लाना काफी मशक्कत भरा काम था. ऐसे में उसे रस्सियों व बल्लियों के जरिए बांधा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सड़क तक करीब 400 मीटर लाया गया है. जिसके बाद इसे देवली अरब स्थित नगर वन के क्रोकोडाइल व्यूप्वाइंट पर छोड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें : किसान के घर आ पहुंचा विशालकाय 200 किलो का मगरमच्छ, मुंह खोले बैठा रहा...देखें वीडियो - Crocodile seen in Kota

इसके अलावा कोटा शहर के बोरखेड़ा में पुलिस थाने के नजदीक खाली प्लॉट में भी एक 6 फीट लंबा मगरमच्छ नजर आया है. टीम मौके पर भी पहुंची, लेकिन उसका रेस्क्यू नहीं किया जा सका, क्योंकि प्लॉट में 2 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है. साथ ही बड़ी मात्रा में झाड़ियां भी हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार सुबह भी मोरपा गांव से एक 12 फीट लंबे और 200 किलो वजनी मगरमच्छ का रेस्क्यू एक किसान के घर से किया गया था.

कोटा में मगरमच्छ का रेस्क्यू (ETV Bharat KOTA)

कोटा: जिले के हर वाटर बॉडीज में मगरमच्छों की मौजूदगी देखी जा रही है. वर्तमान में इन वॉटर बॉडीज में भारी मात्रा में पानी की आवक हो रही है और इसके चलते मगरमच्छ पानी से बाहर भी आ रहे हैं. ऐसे में भोजन की कमी के कारण ये रिहायसी इलाके या खेतों तक जा पहुंचते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के सांगोद रोड पर गलाना गांव के नजदीक देखने को मिला, जहां टोल प्लाजा के नजदीक स्थित एक सोयाबीन के खेत में करीब 12 फीट लंबा और 200 किलो से ज्यादा वजनी मगरमच्छ पहुंच गया. इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वीरेंद्र सिंह हाडा सहित अन्य लोगों ने इसका रेस्क्यू किया.

रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ को खेत से सड़क तक लाना काफी मशक्कत भरा काम था. ऐसे में उसे रस्सियों व बल्लियों के जरिए बांधा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सड़क तक करीब 400 मीटर लाया गया है. जिसके बाद इसे देवली अरब स्थित नगर वन के क्रोकोडाइल व्यूप्वाइंट पर छोड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें : किसान के घर आ पहुंचा विशालकाय 200 किलो का मगरमच्छ, मुंह खोले बैठा रहा...देखें वीडियो - Crocodile seen in Kota

इसके अलावा कोटा शहर के बोरखेड़ा में पुलिस थाने के नजदीक खाली प्लॉट में भी एक 6 फीट लंबा मगरमच्छ नजर आया है. टीम मौके पर भी पहुंची, लेकिन उसका रेस्क्यू नहीं किया जा सका, क्योंकि प्लॉट में 2 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है. साथ ही बड़ी मात्रा में झाड़ियां भी हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार सुबह भी मोरपा गांव से एक 12 फीट लंबे और 200 किलो वजनी मगरमच्छ का रेस्क्यू एक किसान के घर से किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.