कोटा: जिले के हर वाटर बॉडीज में मगरमच्छों की मौजूदगी देखी जा रही है. वर्तमान में इन वॉटर बॉडीज में भारी मात्रा में पानी की आवक हो रही है और इसके चलते मगरमच्छ पानी से बाहर भी आ रहे हैं. ऐसे में भोजन की कमी के कारण ये रिहायसी इलाके या खेतों तक जा पहुंचते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के सांगोद रोड पर गलाना गांव के नजदीक देखने को मिला, जहां टोल प्लाजा के नजदीक स्थित एक सोयाबीन के खेत में करीब 12 फीट लंबा और 200 किलो से ज्यादा वजनी मगरमच्छ पहुंच गया. इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वीरेंद्र सिंह हाडा सहित अन्य लोगों ने इसका रेस्क्यू किया.
रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ को खेत से सड़क तक लाना काफी मशक्कत भरा काम था. ऐसे में उसे रस्सियों व बल्लियों के जरिए बांधा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सड़क तक करीब 400 मीटर लाया गया है. जिसके बाद इसे देवली अरब स्थित नगर वन के क्रोकोडाइल व्यूप्वाइंट पर छोड़ा गया है.
इसे भी पढ़ें : किसान के घर आ पहुंचा विशालकाय 200 किलो का मगरमच्छ, मुंह खोले बैठा रहा...देखें वीडियो - Crocodile seen in Kota
इसके अलावा कोटा शहर के बोरखेड़ा में पुलिस थाने के नजदीक खाली प्लॉट में भी एक 6 फीट लंबा मगरमच्छ नजर आया है. टीम मौके पर भी पहुंची, लेकिन उसका रेस्क्यू नहीं किया जा सका, क्योंकि प्लॉट में 2 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है. साथ ही बड़ी मात्रा में झाड़ियां भी हैं, जबकि इससे पहले मंगलवार सुबह भी मोरपा गांव से एक 12 फीट लंबे और 200 किलो वजनी मगरमच्छ का रेस्क्यू एक किसान के घर से किया गया था.