डूंगरपुर. जिले में वाहन चालक अपनी लापरवाही के चलते सड़क हादसों में काल का ग्रास बन रहे हैं. पिछले 16 महीनों की बात करें तो यहां विभिन्न क्षेत्रों में 703 सड़क दुर्घटनाएं हुई है. उनमें से 349 लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है. इसमें इस वर्ष अप्रैल तक चार माह में ही 96 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि डूंगरपुर जिले में हर डेढ़ दिन में एक जान सड़क हादसे में जा रही है.
डूंगरपुर की पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन ने बताया कि डूंगरपुर नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे और ग्रामीण क्षेत्र की सभी सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो सैकड़ों लोग घायल भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 से लेकर अप्रैल 2024 तक की बात करें तो डूंगरपुर जिले में 703 सड़क हादसों में 349 लोगों की जान गई है. वहीं 718 लोग घायल हुए हैं. इसमें वर्ष 2023 में 507 सड़क हादसे हुए थे, जिसमें 253 लोगों की मौत हो गई और 540 लोग घायल हुए थे. इसी तरह इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक 196 सड़क हादसों में 96 लोगों की मौत हुई है, वहीं 178 लोग घायल हुए हैं.
यातायात नियमों की देंगे जानकारी: एसपी सैन ने बताया कि जिले के सड़क हादसों का आंकड़ा डराने वाला है. इसको लेकर पुलिस गंभीर भी है. पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई तो करेगी ही, आमजन को ट्रेफिक रूल्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएगी. इसको लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है. इस योजना के तहत स्कूलों में जाकर पुलिस विद्यार्थियों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी देगी और उनकी पालना के सम्बन्ध में जागरूक करेगी, ताकि विद्यार्थी ट्रैफिक रूल्स की पालन कर सके. इसके साथ ही उन्हें अपने अभिभावकों को भी ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करने को प्रेरित किया जाएगा.
हादसों के स्थानों की होगी पहचान: उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे कई स्थान है, जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग वहां सचेत होकर नहीं चलते और वे हादसे का शिकार हो जाते हैं. पुलिस ऐसे ब्लैक स्पॉट्स का सर्वे करवाएगी. उनका पता लगवाकर उनमें सुधार करवाया जाएगा.