ETV Bharat / state

मुंगेर में जमीन खोदा तो निकलने लगी शराब, विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - Liquor recovered in Munger

Liquor Smuggler Arrested In Munger: मुंगेर में होली पर्व से पहले पुलिस ने शराब बरामद किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र में की है. जहां पुलिस ने छापेमारी कर 93 बोतल विदेशी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 10:57 PM IST

मुंगेर: बिहार में होली पर शराब की खेप को खपाने के लिए शराब धंधेबाज प्रतिदिन तरह-तरह के तरीके खोज रहे हैं. लेकिन उत्पाद विभाग की टीम इनपर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीते दो दिनों से लगातार उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. इस दौरान हवेली खड़गपुर पुलिस मुरला मुसहरी गांव पहुंचकर सुनील पंडित के घर में छापेमारी की. जहां से 93 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.

मुंगेर में विदेशी शराब बरामद: दरअसल,जिले के हवेली खड़गपुर थाना प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार को गुप्त सूचना मिली की हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुरला मुसहरी मोहल्ले में शराब का धंधा किया जा रहा है. सूचना के आलोक में हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास कुमार पुलिस बल के साथ मुरला मुसहरी गांव पहुंचकर सुनील पंडित के घर में छापेमारी कर 39 लीटर बरामद की गई।

शराब तस्कर गिरफ्तार: वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास कुमार ने बताया कि "शराब सुनील पंडित के घर के नीचे जमीन के अंदर छुपा कर रखा हुआ था. जिसे जमीन के अंदर से बाहर निकाला गया. वहीं पुलिस ने कुल 39 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. मामले में शराब कारोबारी हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुसहरी निवासी सुनील पंडित को गिरफ्तार कर लिया है." वहीं इस छापेमारी में हवेली खड़गपुर अपर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून : ये हाल तब है जब बिहार सरकार ने साल 2016 में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया था. लेकिन पूर्ण शराबबंदी लागू होने के वजह से जहरीली शराब के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. नतीजतन 6 साल में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 202 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, वास्तविक आंकड़ा इससे कई गुना अधिक है.

ये भी पढ़ेंः मुंगेर में नशे में धुत पांच शराबी गिरफ्तार, ब्रेथ एनेलाइजर की जांच में हुई पुष्टि

मुंगेर: बिहार में होली पर शराब की खेप को खपाने के लिए शराब धंधेबाज प्रतिदिन तरह-तरह के तरीके खोज रहे हैं. लेकिन उत्पाद विभाग की टीम इनपर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीते दो दिनों से लगातार उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. इस दौरान हवेली खड़गपुर पुलिस मुरला मुसहरी गांव पहुंचकर सुनील पंडित के घर में छापेमारी की. जहां से 93 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.

मुंगेर में विदेशी शराब बरामद: दरअसल,जिले के हवेली खड़गपुर थाना प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार को गुप्त सूचना मिली की हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुरला मुसहरी मोहल्ले में शराब का धंधा किया जा रहा है. सूचना के आलोक में हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास कुमार पुलिस बल के साथ मुरला मुसहरी गांव पहुंचकर सुनील पंडित के घर में छापेमारी कर 39 लीटर बरामद की गई।

शराब तस्कर गिरफ्तार: वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास कुमार ने बताया कि "शराब सुनील पंडित के घर के नीचे जमीन के अंदर छुपा कर रखा हुआ था. जिसे जमीन के अंदर से बाहर निकाला गया. वहीं पुलिस ने कुल 39 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. मामले में शराब कारोबारी हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुसहरी निवासी सुनील पंडित को गिरफ्तार कर लिया है." वहीं इस छापेमारी में हवेली खड़गपुर अपर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून : ये हाल तब है जब बिहार सरकार ने साल 2016 में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया था. लेकिन पूर्ण शराबबंदी लागू होने के वजह से जहरीली शराब के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. नतीजतन 6 साल में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 202 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, वास्तविक आंकड़ा इससे कई गुना अधिक है.

ये भी पढ़ेंः मुंगेर में नशे में धुत पांच शराबी गिरफ्तार, ब्रेथ एनेलाइजर की जांच में हुई पुष्टि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.