नई दिल्ली : दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं. इन सीटों पर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बसपा राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. आप ने जहां चार उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं कांग्रेस ने अपने तीन प्रत्याशी खड़े किए हैं. इस बीच दिल्ली निर्वाचन आयोग ने यहां के लोकसभा उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले के बारे में जानकारी दी है. दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा, इंडिया गठबंधन और बसपा के कुल 21 उम्मीदवार हैं. इनमें से 9 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आपराधिक मामलों में कन्हैया कुमार सबसे आगे
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के खिलाफ सबसे अधिक 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, कन्हैया कुमार के विरुद्ध लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी के खिलाफ सिर्फ 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार कुलदीप कुमार के खिलाफ 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो केस दर्ज उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. कुलदीप के विरुद्ध लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के हर्षदीप मल्होत्रा व बसपा के मोहम्मद वकार चौधरी के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. आपराधिक मामलों में तीसरे नंबर पर सोमनाथ भारती हैं. इनके खिलाफ 4 मामले हैं.
ये भी पढ़ें : बुराड़ी में कन्हैया कुमार बोले- बीजेपी ने 10 साल से काम नहीं किया, इसलिए राम पर मांग रहे वोट
इसके विरुद्ध चुनाव लड़ रहीं बांसुरी स्वराज के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज है. बसपा के उम्मीदवार राजकुमार आनंद के खिलाफ 1 मामला दर्ज है. उत्तर पश्चिम दिल्ली से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार उदित राज के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं. इसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं.
बसपा के उम्मीदवार विजय बौद्ध के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज है. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के खिलाफ 2 और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं. इससे बसपा के उम्मीदवार विशाखा के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज है. बता दें कि, सभी पार्टियों को चुनाव आयोग को यह बताना होता है कि उनके उम्मीदवारों के खिलाफ कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिससे जनता उनके अपराधी के रिकॉर्ड से भी अवगत रहे और लोकसभा चुनाव में सही-गलत का फैसला कर सकें.
उम्मीदवार | आपराधिक केस |
कन्हैया कुमार | 7 |
कुलदीप कुमार | 5 |
सोमनाथ भारती | 4 |
उदित राज | 3 |
योगेंद्र चंदोलिया | 2 |
रामवीर सिंह बिधूड़ी | 2 |
महाबल मिश्रा | 2 |
राजकुमार आनंद | 1 |
ये भी पढ़ें : दिल्ली नगर निगम की बैठक में भाजपा पार्षदों का हंगामा, मेयर शैली ओबेरॉय ने की स्थगित