देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहली बार फ्री स्टाइल रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड में मौजूद बैडमिंटन हॉल में किया जाएगा. ये फ्रीस्टाइल रेसलिंग प्रतियोगिता दो दिन चलेगी. दो दिवसीय इंडियन कॉम्बैट लीग के सीजन 8 फ्रीस्टाइल रेसलिंग में देश भर के ढाई सौ से ज्यादा फ्री स्टाइल रेसलर भाग लेने जा रहे हैं. इंडियन कॉम्बैट लीग के प्रेसिडेंट और सीजन 8 के आयोजक सतीश जोशी ने इस संबंध में ईटीवी भारत को जानकारी दी.
16 राज्यों के 250 खिलाड़ी लेंगे हिस्स: सतीश जोशी ने बताया 14 दिसंबर से देहरादून के बैडमिंटन हॉल में आईसीएल फ्री स्टाइल रेसलिंग सीजन 8 की शुरुआत की जाएगी. 15 दिसंबर को इसका समापन होगा. उन्होंने बताया उत्तराखंड में यह पहला आयोजन है. इस कंपटीशन में 16 राज्यों से तकरीबन ढाई सौ से ज्यादा रेसलर भाग लेंगे. उन्होंने बताया इसमें सभी कॉम्बैट फाइट होंगी. जिसमें कराटे, ग्रेपलिंग और MMA के इवेंट इसमें होंगे. साथ ही दिन में 3 बजे से इसकी शुरुआत होगी. परसों टाइटल होल्डर का फाइनल मैच होगा.
MMA फाइटर अंगद बिष्ट पर रहेगी नजर: सतीश जोशी ने बताया इस बार आईसीएल प्रतियोगिता में उत्तराखंड का स्तर अंगद बिष्ट भी इस कंपटीशन में भाग लेंगे. यह पहली दफा होगा जब उत्तराखंड के लोग अपने इस खिलाड़ी को लाइव खेलते हुए देखेंगे. वह इसके अलावा और भी कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इसमें भाग लेने आ रहे हैं. सतीश जोशी ने बताया विदेशों में इस खेल का बहुत ज्यादा क्रेज है. युवाओं में इस फ्री स्टाइल रेसलिंग को लेकर के काफी उत्साह देखने को मिलता है. उन्होंने बताया यह पूरी फाइट एक लोहे के केस यानी जाली के अंदर होती है. इसके अपने तौर तरीके होते हैं. ये पूरी सुरक्षा और नियमों के साथ खेले जाते हैं.
पढ़ें-चीन में उत्तराखंड के अंगद ने किया कमाल, Road To UFC मुकाबले में पाया सेमीफाइनल का टिकट -