ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली से 88वीं ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना, दर्शन के लिए निकले बुजुर्ग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2024, 8:05 PM IST

Mukhyamantri Teerth Yatra scheme: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत शनिवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 88वीं ट्रेन दिल्ली से रामेश्वरम के लिए रवाना हुई. यात्रा से पूर्व सभी तीर्थ यात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत शनिवार को 88वीं ट्रेन दिल्ली से 780 बुजुर्गों को लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना हुई. इस यात्रा से पहले सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली सरकार में राजस्व मंत्री आतिशी ने तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट व किट सौंपा.

मंत्री आतिशी ने तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की
मंत्री आतिशी ने तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की

इस मौके पर मंत्री आतिशी ने कहा कि, "मैं दिल्ली के सभी बुजुर्गों की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं. जो दिल्ली के सभी बुजुर्गों को अपने माता-पिता की तरह मानते है और बेटे की भूमिका निभाते हुए दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए लगातार भेज रहे हैं. दिल्ली के बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की भूमिका निभा रहे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अबतक दिल्ली से 87 ट्रेनों के माध्यम से 83 हजार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा करा चुके हैं. उनका वादा है कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाएं लेकिन वो बुजुर्गों के लिए तीर्थ-यात्रा का सिलसिला रुकने नहीं देंगे और दिल्ली के हर बुजुर्ग की तीर्थ यात्रा करवाएंगे."

आतिशी ने कहा कि, तीर्थ-यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों में 80 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं. अक्सर महिलाएं खुद को पीछे रखकर अपने परिवार को आगे रखती है. ऐसे में हमारे लिये ये बेहद खुशी कई बात है कि जिन माताओं ने अपना पूरा जीवन अपने परिवार की सेवा में लगा दिया. हम जिंदगी के इस पड़ाव पर उन्हें तीर्थ-यात्रा पर भेज रहे है. उन्होंने तीर्थ यात्रा पर जा रहे बुजुर्गों से दिल्ली की तरक्की की कामना करने को कहा. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार पिछले दो-तीन वर्षों से अपने बुजुर्गों को देश भर में विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाती है. शनिवार शाम सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई."

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत 79वीं ट्रेन रामेश्वरम् के लिए हुई रवाना, 780 बुजुर्ग हैं इस यात्रा में शामिल

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत शनिवार को 88वीं ट्रेन दिल्ली से 780 बुजुर्गों को लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना हुई. इस यात्रा से पहले सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली सरकार में राजस्व मंत्री आतिशी ने तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट व किट सौंपा.

मंत्री आतिशी ने तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की
मंत्री आतिशी ने तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की

इस मौके पर मंत्री आतिशी ने कहा कि, "मैं दिल्ली के सभी बुजुर्गों की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं. जो दिल्ली के सभी बुजुर्गों को अपने माता-पिता की तरह मानते है और बेटे की भूमिका निभाते हुए दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा के लिए लगातार भेज रहे हैं. दिल्ली के बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की भूमिका निभा रहे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अबतक दिल्ली से 87 ट्रेनों के माध्यम से 83 हजार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा करा चुके हैं. उनका वादा है कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाएं लेकिन वो बुजुर्गों के लिए तीर्थ-यात्रा का सिलसिला रुकने नहीं देंगे और दिल्ली के हर बुजुर्ग की तीर्थ यात्रा करवाएंगे."

आतिशी ने कहा कि, तीर्थ-यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों में 80 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं. अक्सर महिलाएं खुद को पीछे रखकर अपने परिवार को आगे रखती है. ऐसे में हमारे लिये ये बेहद खुशी कई बात है कि जिन माताओं ने अपना पूरा जीवन अपने परिवार की सेवा में लगा दिया. हम जिंदगी के इस पड़ाव पर उन्हें तीर्थ-यात्रा पर भेज रहे है. उन्होंने तीर्थ यात्रा पर जा रहे बुजुर्गों से दिल्ली की तरक्की की कामना करने को कहा. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार पिछले दो-तीन वर्षों से अपने बुजुर्गों को देश भर में विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाती है. शनिवार शाम सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई."

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत 79वीं ट्रेन रामेश्वरम् के लिए हुई रवाना, 780 बुजुर्ग हैं इस यात्रा में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.