मंडी: बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत को 'पंगा' गर्ल के नाम भी जाना जाता है. विवादों से उनका गहरा नाता रहा है. यही वजह है कि उनके खिलाफ मानहानि सहित किसान आंदोलन पर कमेंट करने से लेकर अन्य मामलों में अब तक 8 केस दर्ज है. यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स (X) अकाउंट पर शेयर की है. इन मामलों में अधिकतर केस मुंबई महाराष्ट्र के थानों में दर्ज हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत प्रत्याशी को C-7 फॉर्म में अपनी जानकारी साझा करनी होती है. इसके अलावा दो अखबारों में भी इसका विज्ञापन प्रकाशित करना होता है.
मानहानि मामलों के साथ कुल 8 मामले में कंगना रनौत के ऊपर केस दर्ज है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने इस फॉर्म में कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाने जाने के पीछे कई तर्क भी दिए हैं. जिसमें कंगना रनौत को सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है.
कंगना के खिलाफ 8 मामलों में दर्ज केस की जानकारी
- पहला मामला: गीतकार जावेद अख्तर और कंगना रनौत के विवाद किसी से छिपा नहीं है. इस मामले में जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है, जो मुंबई के अंधेरी में दर्ज है.
- दूसरा मामला:लेखक आशीष कौल ने फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स द लीजेंड दिद्दा की कहानी चोरी करने के आरोप में कंगना रनौत के खिलाफ कॉपी राइट उल्लंघन मामले में मुंबई के बांद्रा थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है.
- तीसरा मामला: कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत के बाद बांद्रा कोर्ट ने कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. आरोप है कि कंगना और उनकी बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने और महाराष्ट्र सरकार का नाम बदनाम करने का काम किया था. मामले में कंगना के खिलाफ बांद्रा थाना में एफआईआर दर्ज है.
- चौथा मामला: किसान आंदोलन के वक्त कंगना ने एक महिला किसान महिंद्र कौर को सोशल मीडिया पर 'शाहीन बाग की दादी' कहा था. जिसके खिलाफ महिला किसान ने कंगना रनौत पर पंजाब के भटिंडा में मामला दर्ज करवाया था.
- पांचवां मामला: अभिनेता आदित्य पंचौली की पत्नी जरीना वहाब ने भी कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
- छठा मामला: एक समय आदित्य पंचौली और कंगना का अफेयर सुर्खियों में रहा था. लेकिन ब्रेकअप के बाद कंगना ने आदित्य पंचौली पर एक इंटरव्यू में शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. मामले में आदित्य ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.
- सातवां मामला: किसान आंदोलन के वक्त कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों पर निशाना साधा था. जिसको लेकर रमेश नायक ने कंगना पर नस्ल, धर्म और भाषा के आधार पर नफरत फैलाने को लेकर कर्नाटक हाइकोर्ट में मामला दर्ज कराया था.
- आठवां मामला: बॉम्बे हाईकोर्ट के तहत सत्र न्यायालय दिंडोशी में भी कंगना के खिलाफ मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें: मंडी से कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाना शॉकिंग, हाईकमान के पाले में मेरी गेंद: प्रतिभा सिंह