ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में देशभक्ति की गूंज, सीएम सहित मंत्रियों ने फहराया तिरंगा, मोहन यादव बोले-रामराज्य लोकतंत्र की आत्मा - 26 january 2024

Flag Hoisting in MP: देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. सीएम मोहन यादव सहित मंत्रियों ने जिलों में झंडा फहराया. सीएम ने जहां उज्जैन में ध्वजारोहण किया वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में तिरंगा फहराया.

Flag Hoisting in MP
सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में फहराया तिरंगा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 10:44 AM IST

Updated : Jan 26, 2024, 2:06 PM IST

सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में फहराया तिरंगा

भोपाल, उज्जैन, सतना। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने अपने संदेश का भी वाचन किया. वहीं भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया. सतना के सिविल लाइन परेड ग्राउंड में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद राज्य मंत्री ने सलामी ली. राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.

Minister of State Pratima Bagri hoisted flag
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने ध्वजारोहण किया

राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में फहराया झंडा

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रीवा के SAF ग्राउंड में मुख्य समारोह का अयोजन किया गया. समारोह में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शमिल हुए. उप मुख्यमंत्री ने ध्वजा रोहण करते हुए परेड की सलामी ली. इस दौरान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने देश की खातिर अपना बलिदान देने वाले वीर जवान की वीरांगनाओं को शाल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया उपमुख्य मंत्री ने तिरंगे की रंग में रंगे गुब्बारों को आकाश की ओर छोड़ा. इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री के लिखे हुए संदेश का वाचन किया. तत्पश्चात एसएएफ ग्राउंड में स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. जिसके बाद सुंदर झाकियों का पथ संचालन हुआ.

Rajendra Shukla took salute of parade
राजेंद्र शुक्ला ने ली परेड की सलामी

कोहरे के बीच भिंड में हुआ झंडा वंदन

भिंड में भी घने कोहरे के बीच जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश के नवीन और नवकरणीय ऊर्जा और कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. परेड की सलामी लेने के बाद कैबिनेट मंत्री शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रदेश के नाम संदेश का भी वाचन किया.

  • भिण्ड जिले में 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने ध्वज फहराया।
    मंत्री श्री शुक्ला ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया, तदुपरांत मा. मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया।#RepublicDay#RepublicDay2024#JansamparkMP pic.twitter.com/1snqsYCxVN

    — PRO JS Bhind (@PROJSBhind) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना किया ध्वजारोहण

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के पीटीसी ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके ने मंडला के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में ध्वज फहराया. राष्ट्र के 75 वें गणतंत्र दिवस पर जबलपुर के पुलिस ग्राउंड पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने परेड के सलामी ली. मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली.

  • राष्ट्र के 75 वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस ग्राउंड पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने परेड के सलामी ली।#RepublicDay2024 #Jansamparkmp@MPRakeshSingh pic.twitter.com/bjBhbdY2rM

    — Collector Jabalpur (@jabalpurdm) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2024 मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि लाया

अपने संदेश में सीएम मोहन यादव ने कहा कि ''वर्ष 2024 का प्रारंभ मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास' लोकतंत्र का शरीर और रामराज्य लोकतंत्र की आत्मा बन गया है. मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मध्यप्रदेश में 50 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं. पीएम मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा से भारत में राम राज्य की संकल्पना जीवंत हो गई है. रोम-रोम में बसने वाले श्रीराम के स्‍वागत में घर-घर में दीवाली मनाई गई और मंदिर-मंदिर दीप जलाए गए, भजन-कीर्तन किए गए. काल के केन्‍द्र भगवान महाकालेश्‍वर की नगरी उज्‍जैन से 5 लाख लड्डू प्रसाद के रूप में मध्‍यप्रदेश की मिठास अयोध्‍या भेजी गई.

Also Read:

वरिष्‍ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से कराएंगे अयोध्या की यात्रा

CM ने आगे कहा कि भारत की सांस्‍कृतिक और आध्‍यात्मिक परम्‍परा के केंद्र श्रीराम प्रभु के चरणों में विनयांजलि के रूप में राज्‍य सरकार ने श्रीराम वन गमन पथ के सभी प्रमुख स्‍थलों का विकास करते हुए चित्रकूट को विश्व-स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल का स्‍वरूप प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसी प्रकार, ओरछा के श्रीराम राजा परिसर में सरकार श्रीराम राजा लोक के विकास का पुनीत कार्य कर रही है. मुख्‍यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के माध्‍यम से प्रदेश के वरिष्‍ठ नागरिकों को हवाई मार्ग एवं रेल मार्ग से भगवान श्रीराम के पावन दर्शन हेतु अयोध्‍या की यात्रा कराई जाएगी.

विकसित भारत-संकल्‍प यात्रा गारण्‍टी का प्रतीक

पीएम मोदी की संकल्‍प-शक्ति से 140 करोड़ भारतवासियों की सदियों की प्रतीक्षा समाप्‍त हुई और एक नई आध्‍यात्मिक शक्ति का उदय हुआ है. विकसित भारत-संकल्‍प यात्रा’ वर्ष-2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने की मोदी जी की गारण्‍टी का प्रतीक बनकर उभरी है. यह यात्रा मोदी के मन और प्रदेश के जन-जन के बीच जीवंत संवाद का माध्‍यम बनी है. मोदी की गारण्‍टी वाली गाड़ी गाँव-गाँव, नगर-नगर पहुँची और उन वंचितों की जिन्‍दगी बदलने का माध्‍यम बनी, जो अब तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए थे. मुझे यह कहते हुए खुशी है कि यात्रा के दौरान मध्‍यप्रदेश में 50 लाख से भी अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है.

सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में फहराया तिरंगा

भोपाल, उज्जैन, सतना। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने अपने संदेश का भी वाचन किया. वहीं भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया. सतना के सिविल लाइन परेड ग्राउंड में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद राज्य मंत्री ने सलामी ली. राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.

Minister of State Pratima Bagri hoisted flag
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने ध्वजारोहण किया

राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में फहराया झंडा

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रीवा के SAF ग्राउंड में मुख्य समारोह का अयोजन किया गया. समारोह में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शमिल हुए. उप मुख्यमंत्री ने ध्वजा रोहण करते हुए परेड की सलामी ली. इस दौरान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने देश की खातिर अपना बलिदान देने वाले वीर जवान की वीरांगनाओं को शाल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया उपमुख्य मंत्री ने तिरंगे की रंग में रंगे गुब्बारों को आकाश की ओर छोड़ा. इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री के लिखे हुए संदेश का वाचन किया. तत्पश्चात एसएएफ ग्राउंड में स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. जिसके बाद सुंदर झाकियों का पथ संचालन हुआ.

Rajendra Shukla took salute of parade
राजेंद्र शुक्ला ने ली परेड की सलामी

कोहरे के बीच भिंड में हुआ झंडा वंदन

भिंड में भी घने कोहरे के बीच जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश के नवीन और नवकरणीय ऊर्जा और कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. परेड की सलामी लेने के बाद कैबिनेट मंत्री शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रदेश के नाम संदेश का भी वाचन किया.

  • भिण्ड जिले में 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने ध्वज फहराया।
    मंत्री श्री शुक्ला ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया, तदुपरांत मा. मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया।#RepublicDay#RepublicDay2024#JansamparkMP pic.twitter.com/1snqsYCxVN

    — PRO JS Bhind (@PROJSBhind) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना किया ध्वजारोहण

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के पीटीसी ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके ने मंडला के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में ध्वज फहराया. राष्ट्र के 75 वें गणतंत्र दिवस पर जबलपुर के पुलिस ग्राउंड पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने परेड के सलामी ली. मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली.

  • राष्ट्र के 75 वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस ग्राउंड पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने परेड के सलामी ली।#RepublicDay2024 #Jansamparkmp@MPRakeshSingh pic.twitter.com/bjBhbdY2rM

    — Collector Jabalpur (@jabalpurdm) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2024 मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि लाया

अपने संदेश में सीएम मोहन यादव ने कहा कि ''वर्ष 2024 का प्रारंभ मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास' लोकतंत्र का शरीर और रामराज्य लोकतंत्र की आत्मा बन गया है. मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मध्यप्रदेश में 50 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं. पीएम मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा से भारत में राम राज्य की संकल्पना जीवंत हो गई है. रोम-रोम में बसने वाले श्रीराम के स्‍वागत में घर-घर में दीवाली मनाई गई और मंदिर-मंदिर दीप जलाए गए, भजन-कीर्तन किए गए. काल के केन्‍द्र भगवान महाकालेश्‍वर की नगरी उज्‍जैन से 5 लाख लड्डू प्रसाद के रूप में मध्‍यप्रदेश की मिठास अयोध्‍या भेजी गई.

Also Read:

वरिष्‍ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से कराएंगे अयोध्या की यात्रा

CM ने आगे कहा कि भारत की सांस्‍कृतिक और आध्‍यात्मिक परम्‍परा के केंद्र श्रीराम प्रभु के चरणों में विनयांजलि के रूप में राज्‍य सरकार ने श्रीराम वन गमन पथ के सभी प्रमुख स्‍थलों का विकास करते हुए चित्रकूट को विश्व-स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल का स्‍वरूप प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसी प्रकार, ओरछा के श्रीराम राजा परिसर में सरकार श्रीराम राजा लोक के विकास का पुनीत कार्य कर रही है. मुख्‍यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के माध्‍यम से प्रदेश के वरिष्‍ठ नागरिकों को हवाई मार्ग एवं रेल मार्ग से भगवान श्रीराम के पावन दर्शन हेतु अयोध्‍या की यात्रा कराई जाएगी.

विकसित भारत-संकल्‍प यात्रा गारण्‍टी का प्रतीक

पीएम मोदी की संकल्‍प-शक्ति से 140 करोड़ भारतवासियों की सदियों की प्रतीक्षा समाप्‍त हुई और एक नई आध्‍यात्मिक शक्ति का उदय हुआ है. विकसित भारत-संकल्‍प यात्रा’ वर्ष-2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने की मोदी जी की गारण्‍टी का प्रतीक बनकर उभरी है. यह यात्रा मोदी के मन और प्रदेश के जन-जन के बीच जीवंत संवाद का माध्‍यम बनी है. मोदी की गारण्‍टी वाली गाड़ी गाँव-गाँव, नगर-नगर पहुँची और उन वंचितों की जिन्‍दगी बदलने का माध्‍यम बनी, जो अब तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए थे. मुझे यह कहते हुए खुशी है कि यात्रा के दौरान मध्‍यप्रदेश में 50 लाख से भी अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है.

Last Updated : Jan 26, 2024, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.