भोपाल, उज्जैन, सतना। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने अपने संदेश का भी वाचन किया. वहीं भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया. सतना के सिविल लाइन परेड ग्राउंड में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद राज्य मंत्री ने सलामी ली. राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.
राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में फहराया झंडा
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रीवा के SAF ग्राउंड में मुख्य समारोह का अयोजन किया गया. समारोह में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शमिल हुए. उप मुख्यमंत्री ने ध्वजा रोहण करते हुए परेड की सलामी ली. इस दौरान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने देश की खातिर अपना बलिदान देने वाले वीर जवान की वीरांगनाओं को शाल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया उपमुख्य मंत्री ने तिरंगे की रंग में रंगे गुब्बारों को आकाश की ओर छोड़ा. इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री के लिखे हुए संदेश का वाचन किया. तत्पश्चात एसएएफ ग्राउंड में स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. जिसके बाद सुंदर झाकियों का पथ संचालन हुआ.
कोहरे के बीच भिंड में हुआ झंडा वंदन
भिंड में भी घने कोहरे के बीच जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश के नवीन और नवकरणीय ऊर्जा और कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. परेड की सलामी लेने के बाद कैबिनेट मंत्री शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रदेश के नाम संदेश का भी वाचन किया.
-
भिण्ड जिले में 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने ध्वज फहराया।
— PRO JS Bhind (@PROJSBhind) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मंत्री श्री शुक्ला ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया, तदुपरांत मा. मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया।#RepublicDay#RepublicDay2024#JansamparkMP pic.twitter.com/1snqsYCxVN
">भिण्ड जिले में 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने ध्वज फहराया।
— PRO JS Bhind (@PROJSBhind) January 26, 2024
मंत्री श्री शुक्ला ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया, तदुपरांत मा. मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया।#RepublicDay#RepublicDay2024#JansamparkMP pic.twitter.com/1snqsYCxVNभिण्ड जिले में 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने ध्वज फहराया।
— PRO JS Bhind (@PROJSBhind) January 26, 2024
मंत्री श्री शुक्ला ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया, तदुपरांत मा. मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया।#RepublicDay#RepublicDay2024#JansamparkMP pic.twitter.com/1snqsYCxVN
नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना किया ध्वजारोहण
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के पीटीसी ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके ने मंडला के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में ध्वज फहराया. राष्ट्र के 75 वें गणतंत्र दिवस पर जबलपुर के पुलिस ग्राउंड पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने परेड के सलामी ली. मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली.
-
राष्ट्र के 75 वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस ग्राउंड पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने परेड के सलामी ली।#RepublicDay2024 #Jansamparkmp@MPRakeshSingh pic.twitter.com/bjBhbdY2rM
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राष्ट्र के 75 वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस ग्राउंड पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने परेड के सलामी ली।#RepublicDay2024 #Jansamparkmp@MPRakeshSingh pic.twitter.com/bjBhbdY2rM
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) January 26, 2024राष्ट्र के 75 वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस ग्राउंड पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने परेड के सलामी ली।#RepublicDay2024 #Jansamparkmp@MPRakeshSingh pic.twitter.com/bjBhbdY2rM
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) January 26, 2024
2024 मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि लाया
अपने संदेश में सीएम मोहन यादव ने कहा कि ''वर्ष 2024 का प्रारंभ मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास' लोकतंत्र का शरीर और रामराज्य लोकतंत्र की आत्मा बन गया है. मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मध्यप्रदेश में 50 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं. पीएम मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा से भारत में राम राज्य की संकल्पना जीवंत हो गई है. रोम-रोम में बसने वाले श्रीराम के स्वागत में घर-घर में दीवाली मनाई गई और मंदिर-मंदिर दीप जलाए गए, भजन-कीर्तन किए गए. काल के केन्द्र भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डू प्रसाद के रूप में मध्यप्रदेश की मिठास अयोध्या भेजी गई.
- — Jansampark MP (@JansamparkMP) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 26, 2024
">— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 26, 2024
- — Jansampark MP (@JansamparkMP) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 26, 2024
">— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 26, 2024
वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से कराएंगे अयोध्या की यात्रा
CM ने आगे कहा कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परम्परा के केंद्र श्रीराम प्रभु के चरणों में विनयांजलि के रूप में राज्य सरकार ने श्रीराम वन गमन पथ के सभी प्रमुख स्थलों का विकास करते हुए चित्रकूट को विश्व-स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन स्थल का स्वरूप प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसी प्रकार, ओरछा के श्रीराम राजा परिसर में सरकार श्रीराम राजा लोक के विकास का पुनीत कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग एवं रेल मार्ग से भगवान श्रीराम के पावन दर्शन हेतु अयोध्या की यात्रा कराई जाएगी.
विकसित भारत-संकल्प यात्रा गारण्टी का प्रतीक
पीएम मोदी की संकल्प-शक्ति से 140 करोड़ भारतवासियों की सदियों की प्रतीक्षा समाप्त हुई और एक नई आध्यात्मिक शक्ति का उदय हुआ है. विकसित भारत-संकल्प यात्रा’ वर्ष-2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने की मोदी जी की गारण्टी का प्रतीक बनकर उभरी है. यह यात्रा मोदी के मन और प्रदेश के जन-जन के बीच जीवंत संवाद का माध्यम बनी है. मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी गाँव-गाँव, नगर-नगर पहुँची और उन वंचितों की जिन्दगी बदलने का माध्यम बनी, जो अब तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए थे. मुझे यह कहते हुए खुशी है कि यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में 50 लाख से भी अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है.