नई दिल्ली: गाजियाबाद में 22 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो रही हैं. ये बोर्ड परीक्षाएं नौ मार्च को समाप्त होंगी. यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिले में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. गाजियाबाद में बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 30,016 और इंटरमीडिएट के 23,230 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.
जिले में परीक्षाओं को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा छह जोनल मजिस्ट्रेट, 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 69 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. साथ ही 70 केंद्र व्यवस्थापक और 70 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक (प्रत्येक केंद्र पर एक एक) भी तैनात किए गए हैं. परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए पांच सचल दल भी बनाए गए हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण कर के सुनिश्चित करेंगे की परीक्षा बिना नकल के संपन्न हो.
यह भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस भर्ती परीक्षा में दबोचा गया सॉल्वर, बॉयोमैट्रिक नहीं मिलने पर हुआ खुलासा
वहीं, परीक्षा के संचालन के लिए जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिसमें कर्मचारी 24 घंटे उपस्थित रहकर परीक्षा संचालन में आने वाली किसी भी समस्या का समाधान करेंगे. बोर्ड परीक्षा के संकलन केंद्र के रूप में शंभू दयाल इंटर कॉलेज को बनाया गया है. इन बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 2,600 अध्यापकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई गई है. साथ ही परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए 425 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5:15 तक परीक्षा कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस भर्ती परीक्षा में दबोचा गया सॉल्वर, बॉयोमैट्रिक नहीं मिलने पर हुआ खुलासा