शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को 7 तहसीलदारों के ट्रांसफर ऑर्डर रद्द कर दिए हैं. गौरतलब है कि सरकार ने सोमवार 12 अगस्त को ही कुल 27 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए थे. ट्रांसफर की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब इनमें से 7 तहसीलदारों के ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं. ये सातों तहसीलदार अपने वर्तमान पद पर ही सेवाएं जारी रखेंगे.
इन 7 का ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिल
- अपूर्व शर्मा- तहसील शिमला (शहरी) से तहसील कांगड़ा, जिला कांगड़ा ट्रांसफर किया गया था.
- हीरा लाल घेजटा- तहसीलदार रिकवरी, शिमला से तहसीलदार शिमला (शहरी) की जिम्मेदारी दी गई थी.
- कुलताज- तहसील घनेरी, जिला ऊना से तहसील नगरोटा सूरियां, जिला कांगड़ा भेजा गया था.
- शिखा- तहसील नगरोटा सूरियां, जिला कांगड़ा से तहसील घनेरी, जिला ऊना ट्रांसफर किया गया था.
- प्रवीण कुमार- तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर से तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा तबादला किया गया था.
- गिरि राज- तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा से स्टांप सैल, हिमाचल प्रदेश सचिवालय, शिमला ट्रांसफर किया गया था.
- अभिषेक चौहान- स्टांप सैल हिमाचल प्रदेश सचिवालय, शिमला से तहसील कुपवी, जिला शिमला भेजा गया था.
अब ये सातों तहसीलदार अपने वर्तमान कार्यालयों में ही बने रहेंगे और उसी पद पर सेवाएं देंगे. सरकार की ओर से इनके ट्रांसफर ऑर्डर रद्द करने की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है.
12 और 13 अगस्त को हुए थे ताबड़तोड़ तबादले: गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग में बीते कल और परसों यानी 12 और 13 अगस्त को ताबड़तोड़ तबादले हुए थे. सोमवार 12 अगस्त को एक साथ 27 तहसीलदार और मंगलवार 13 अगस्त को 61 नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए थे. अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने इस बारे में आदेश जारी किए थे. इसी बीच 12 अगस्त को 27 तहसीलदारों के तबादले की नोटिफिकेशन जारी होने के 48 घंटे के भीतर ही सात तहसीलदारों के ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिल कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने एक साथ 61 नायब तहसीलदारों का किया तबादला, नोटिफिकेशन जारी