खैरथल: जिले के भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के मोबाइल की पर्सनल लोकेशन ट्रेस करने के मामले में सभी आरोपी कर्मचारियों को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जानकारी लगते ही एसपी कार्यालय में हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस हेड क्वार्टर से जांच होगी. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे ऑफिस के कर्मचारी ही मेरे मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं. जबकि मैं अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही हूं. जब विभाग के लोग ही इस तरह का काम करेंगे, तो फिर कैसे काम चलेगा. मेरी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. इस मामले का मुझे 6 अक्टूबर को पता चल पाया, जिसकी मैंने पुलिस मुख्यालय जयपुर में जानकारी दी थी.
सूचना सही पाए जाने पर की कार्रवाई: भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि जैसे ही मेरी जानकारी में आया कि मेरे पर्सनल नंबर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. वैसे ही सोमवार को साइबर सेल के इंचार्ज एएसआई श्रवण जोशी, हैड कांस्टेबल अवनीश कुमार, कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहिताश को सस्पेंड कर दिया गया है. सभी आरोपी सायबर सेल के जरिए पुलिस अधीक्षक के नंबरों को ट्रेस कर रहे थे.
पढ़ें: दलित महिला के साथ पिटाई मामले में 5 कांस्टेबल और सर्किल इंस्पेक्टर सस्पेंड - Constables Suspension
पुलिस मुख्यालय ने जांच की शुरू: पुलिस अधीक्षक की शिकायत पर पीएचक्यू ने निर्देश पर जांच शुरू कर दी है. मामला गंभीर होने पर पुलिस के बड़े अधिकारियों के होश उड़ गए. वहीं भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगे कर्मचारी और अधिकारी सकते में आ गए. भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी मूलतः मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने 2017 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. ट्रेनिंग के बाद राजस्थान में पहली पोस्टिंग उदयपुर में हुई थी. उसके बाद भीलवाड़ा, सिरोही, कोटपूतली बहरोड़ और अब भिवाड़ी में एसपी के पद पर तैनात हैं.