ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से बाइक सवार 7 बदमाशों ने लूटे 19 लाख, कैश कलेक्शन के बाद घर लौट रहा था कर्मी - Mirzapur finance employee looted - MIRZAPUR FINANCE EMPLOYEE LOOTED

मिर्जापुर के जमालपुर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी कर्मी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

मिर्जापुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट.
मिर्जापुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 10:32 AM IST

मिर्जापुर : जमालपुर इलाके में फाइनेंस कंपनी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से बाइक सवार 7 बदमाशों ने 19 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद फरार हो गए. घटना उस वक्त हुई जब कर्मी कैश कलेक्शन कर वाराणसी से अपने घर लौट रहा था. खेत में काम कर रहे किसान ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर मिल्की के रहने वाले प्रवीण पटेल एक फाइनेंस कंपनी में तीन साल से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के पद पर काम कर रहे हैं. हर दिन की तरह वह कैश कलेक्शन करके शनिवार की रात वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र से चुनार कैलहट अदलहाट होते हुए घर लौट रहे थे. अदलहाट औड़ी मार्ग के भदावल गांव के पास एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया.

कुछ ही देर में 2 बाइकों पर 4 अन्य बदमाश भी आ गए. इसके बाद सातों बदमाशों ने प्रवीण पटेल पर हमला कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया. मोबाइल फोन भी ले लिया. इसके बाद भाग गए. बैग में कुल 19 लाख रुपये थे. फाइनेंस कर्मी ने शोर मचाया. पास में खेत पर काम कर रहा एक किसान मौके पर पहुंचा.

किसान के पास भी फोन नहीं था. इसके बाद किसान ने पास के एक घर में जाकर वहां फोन मांगकर 112 नंबर कॉल कर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह, एसओजी, फॉरेंसिक टीम और जमालपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची.

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले प्रवीण पटेल से लूट हुई है. प्राथमिक जांच में मामला रुपयों के लेन-देन का लग रहा है. पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने 2 साथियों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर पर बरसाईं गोलियां, बाजार में दहशत, धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर

मिर्जापुर : जमालपुर इलाके में फाइनेंस कंपनी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से बाइक सवार 7 बदमाशों ने 19 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद फरार हो गए. घटना उस वक्त हुई जब कर्मी कैश कलेक्शन कर वाराणसी से अपने घर लौट रहा था. खेत में काम कर रहे किसान ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर मिल्की के रहने वाले प्रवीण पटेल एक फाइनेंस कंपनी में तीन साल से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के पद पर काम कर रहे हैं. हर दिन की तरह वह कैश कलेक्शन करके शनिवार की रात वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र से चुनार कैलहट अदलहाट होते हुए घर लौट रहे थे. अदलहाट औड़ी मार्ग के भदावल गांव के पास एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया.

कुछ ही देर में 2 बाइकों पर 4 अन्य बदमाश भी आ गए. इसके बाद सातों बदमाशों ने प्रवीण पटेल पर हमला कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया. मोबाइल फोन भी ले लिया. इसके बाद भाग गए. बैग में कुल 19 लाख रुपये थे. फाइनेंस कर्मी ने शोर मचाया. पास में खेत पर काम कर रहा एक किसान मौके पर पहुंचा.

किसान के पास भी फोन नहीं था. इसके बाद किसान ने पास के एक घर में जाकर वहां फोन मांगकर 112 नंबर कॉल कर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह, एसओजी, फॉरेंसिक टीम और जमालपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची.

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले प्रवीण पटेल से लूट हुई है. प्राथमिक जांच में मामला रुपयों के लेन-देन का लग रहा है. पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने 2 साथियों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर पर बरसाईं गोलियां, बाजार में दहशत, धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.