भिवानी: भिवानी में 68वीं राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को हुआ है. देश के अलग-अलग राज्यों के लगभग एक हजार बच्चों ने यहां हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बतौर मुख्यअतिथि सांसद धर्मबीर सिंह पहुंचे. इस दौरान सांसद धर्मबीर ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल को गाजर-मूली में भी फर्क नहीं पता है. वो किस आटे की रोटी खाते हैं, उनको नहीं पता.
युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह: इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि यहां प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए ये बच्चे अच्छे अनुभव लेकर यहां से जाए, ताकि एक अच्छी व्यवस्था स्थापित हो सके. आज युवा की संख्या हिंदुस्तान में सबसे जायदा है. युवाओं को आगे बढ़ने के लिए नशे से बचना होगा. चाइना नशे को छोड़ कर आगे बढ़ चुका है, इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए. देश का किसान भी काफी आगे बढ़ा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के सच्चे हितैषी है. राहुल गांधी को तो खुद ये नहीं पता कि वे किस आटे की रोटी खाते है. ना ही उन्हें शलगम, मूली और गाजर में कोई भेद पता है.-धर्मबीर सिंह, सांसद, भिवानी महेंद्रगढ़
हजार बच्चों ने लिया हिस्सा: बता दें कि भिवानी में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्तर कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों के लगभग एक हजार बच्चे खेलने के लिए आए हैं. सभी की व्यवस्था प्रशासन की तरफ की गई है. ये प्रतियोगिता 11 दिसंबर तक चलेगा. कार्यक्रम में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ और बवानीखेड़ा के विधायक बिशंबर बाल्मीकि भी पहुंचे. प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की टीम पहुंची. सभी ने अपना दमखम दिखाया.
ये भी पढ़ें: भिवानी में पहली बार होगी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता, देश भर के 900 खिलाड़ी लगाएंगे जी-जान