झालावाड़. जिले के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के चाचौरनी गांव में एक रिहायशी मकान के समीप लगी डीपी में अचानक स्पार्किंग होने से आग लग गई. इसके चलते पास के मकान के विद्युत उपकरणों में करंट फैल गया. वहीं, घर में सो रही एक महिला और तीन पुरुष सहित चार लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए. इस हादसे में महिला गुलाब बाई की मौके पर ही मौत हो गई. साथ उसके दो बेटे और एक रिश्तेदार सहित तीन अन्य लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अकलेरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
वहीं, कामखेड़ा थाना प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनोहरथाना के चाचौरनी गांव के एक मकान में करंट फैलने से घर में सो रही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुलाब बाई कहार की मौत हो गई. साथ ही उसके दो बेटे राजू और राकेश के अलावा एक रिश्तेदार रमेश बुरी तरह से झुलस गए हैं. फिलहाल तीनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें - डामर मिक्सिंग प्लांट पर करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, संचालक फरार - asphalt mixing plant
उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से झुलसे तीनों लोगों को अकलेरा भेजा गया, जहां एक निजी अस्पताल में तीनों का उपचार चल रहा है. पुलिस ने मृतक महिला के शव का अकलेरा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और फिर परिजनों को शव सौंप दिया गया.