नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिले के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने 44 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ सैंटी (63) के रूप की गई है, जो संजय कैंप दक्षिणपुरी का निवासी है. आरोपी, अंबेडकर नगर थाने का घोषित बैड कैरेक्टर है.
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों को कम करने के लिए जिले के तमाम पुलिस कर्मियों को कार्य सपा गया था. शनिवार को अंबेडकर नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील चंद्र, हेड कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम, कॉन्स्टेबल राकेश और कॉन्स्टेबल रिंकू अपराध की रोकथाम और पता लगाने के लिए गश्त ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान जब वे जहांपना सिटी फॉरेस्ट के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक संदिग्ध हालत में प्लास्टिक का थैला ले जाते हुए एक व्यक्ति को देखा.
यह भी पढ़ें- सौ से ज्यादा लूट, चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले केटीएम गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस कर्मचारियों ने संदेह होने पर उसे रुकने का इशारा किया, जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों को देखकर वह मौके से भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि, सतर्क पुलिस कर्मचारियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. जब पुलिसकर्मियों ने उसके बैग की जांच की तो उसमें से 19 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला कि वह पहले से 44 आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है.
यह भी पढ़ें- डकैती व मकोका में वांटेड 'नमस्ते गैंग' का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, लूट से पहले करता था अनूठा अभिवादन