ETV Bharat / state

भरतपुर संभाग में दो दिन में 294 पुलिस टीमों ने 1246 स्थानों पर दबिश देकर दबोचे 510 अपराधी - 510 HARDCORE CRIMINALS ARRESTED

भरतपुर संभाग में दो दिन एरिया डोमिनेशन अ​भियान चलाकर 510 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 294 टीमों का गठन किया. इन टीमों नें 1246 स्थानों पर दबिश दी.

510 Hardcore Criminals Arrested
510 हार्डकोर अपराधियों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 4:05 PM IST

भरतपुर: संभाग की पुलिस ने दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत 510 शातिर इनामी और हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 294 पुलिस टीम में करीब 1246 पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल शामिल हुए, जिन्होंने कुल करीब 1066 स्थानों पर दबिश दी. पुलिस की ओर से आगे भी अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत संभाग के 6 जिलों में कार्रवाई की गई. इसके तहत 1246 पुलिस अधिकारियों व कांस्टेबल की कुल 294 टीम तैयार की गई. सभी जिलों की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को कार्रवाई कर कुल 510 अपराधी गिरफ्तार किए. भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को जिले में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई. इसके तहत करीब 250 पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल की 63 टीमें तैयार की गई. टीमों ने एक साथ अलग-अलग क्षेत्र में कुल 214 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की.

पढ़ें: एक्शन में डूंगरपुर पुलिस, एक दिन में दबोचे 156 अपराधी - Dungarpur Police Action

भरतपुर में 123 गिरफ्तार: भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि एरिया डोमिनेशन के तहत हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, इनामी, वांछित, वारंटी कुल 43 अपराधी गिरफ्तार किए गए. इसके अलावा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर ठग भी गिरफ्तार किए हैं. अवैध शराब के 13 मामले दर्ज कर अवैध देशी शराब के 1643 पव्वे जब्त किए गए. अन्य 11 प्रकरणों में 19 आरोपी व शांतिभंग में 49 जनों समेत कुल 123 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

भरतपुर: संभाग की पुलिस ने दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत 510 शातिर इनामी और हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 294 पुलिस टीम में करीब 1246 पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल शामिल हुए, जिन्होंने कुल करीब 1066 स्थानों पर दबिश दी. पुलिस की ओर से आगे भी अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत संभाग के 6 जिलों में कार्रवाई की गई. इसके तहत 1246 पुलिस अधिकारियों व कांस्टेबल की कुल 294 टीम तैयार की गई. सभी जिलों की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को कार्रवाई कर कुल 510 अपराधी गिरफ्तार किए. भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को जिले में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई. इसके तहत करीब 250 पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल की 63 टीमें तैयार की गई. टीमों ने एक साथ अलग-अलग क्षेत्र में कुल 214 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की.

पढ़ें: एक्शन में डूंगरपुर पुलिस, एक दिन में दबोचे 156 अपराधी - Dungarpur Police Action

भरतपुर में 123 गिरफ्तार: भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि एरिया डोमिनेशन के तहत हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, इनामी, वांछित, वारंटी कुल 43 अपराधी गिरफ्तार किए गए. इसके अलावा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर ठग भी गिरफ्तार किए हैं. अवैध शराब के 13 मामले दर्ज कर अवैध देशी शराब के 1643 पव्वे जब्त किए गए. अन्य 11 प्रकरणों में 19 आरोपी व शांतिभंग में 49 जनों समेत कुल 123 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.