ETV Bharat / state

SI के घर को बदमाशों ने बनाया निशाना, 60 हजार नकद व जेवर किए पार - Theft In Alwar - THEFT IN ALWAR

Theft in SI House, अलवर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बदमाश अब पुलिसकर्मियों के मकान को भी नहीं बख्श रहे. चोरों ने एक एसआई के घर को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरातों की चोरी कर ली.

Theft In Alwar
एसआई के घर पर चोरी (फोटो : ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 2:49 PM IST

एसआई के घर पर चोरी (वीडियो : ईटीवी भारत)

अलवर. शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अब तो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बदमाश अब पुलिसकर्मियों के मकान को भी नहीं बख्श रहे. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम कॉलोनी में दिल्ली पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. एसआई के घर से 60 हजार की नकदी व जेवरों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

श्री राम कॉलोनी निवासी एसआई नंदकिशोर मीणा के पुत्र प्रतीक मीणा ने बताया कि उनका परिवार 9 मई को बसवा गांव में दो बहनों की शादी में शिरकत करने के लिए गया हुआ था. शनिवार शाम जब वह वापस घर को लौटे तो घर का नजारा देख भौचक्के रह गए. प्रतीक ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर अलमारियां टूटी हुई थीं. साथ ही अलमारी में रखा सामान गायब मिला. उन्होंने बताया कि अलमारी से 60 हजार रुपए की नकदी, चांदी के सिक्के, पायजेब व सोने की बालियों पर चोरों ने हाथ साफ किया है.

इसे भी पढ़ें- एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 52 एटीएम कार्ड बरामद, सरगना गिरफ्तार - ATM fraud Gang

प्रतीक ने बताया कि उनके पिता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से पिताजी को मिले ब्रेवरी मेडल को भी बदमाशों ने नहीं बक्शा, उसे भी चुरा ले गए. प्रतीक ने कहा कि अज्ञात बदमाश पुलिस के घर को नहीं छोड़ रहे, तो आमजन अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस कर पाएगा. अरावली विहार थाने के एसएचओ गुरु दत्त सैनी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बदमाशों की जांच में पुलिस लगी है.

एसआई के घर पर चोरी (वीडियो : ईटीवी भारत)

अलवर. शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अब तो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बदमाश अब पुलिसकर्मियों के मकान को भी नहीं बख्श रहे. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम कॉलोनी में दिल्ली पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. एसआई के घर से 60 हजार की नकदी व जेवरों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

श्री राम कॉलोनी निवासी एसआई नंदकिशोर मीणा के पुत्र प्रतीक मीणा ने बताया कि उनका परिवार 9 मई को बसवा गांव में दो बहनों की शादी में शिरकत करने के लिए गया हुआ था. शनिवार शाम जब वह वापस घर को लौटे तो घर का नजारा देख भौचक्के रह गए. प्रतीक ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर अलमारियां टूटी हुई थीं. साथ ही अलमारी में रखा सामान गायब मिला. उन्होंने बताया कि अलमारी से 60 हजार रुपए की नकदी, चांदी के सिक्के, पायजेब व सोने की बालियों पर चोरों ने हाथ साफ किया है.

इसे भी पढ़ें- एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 52 एटीएम कार्ड बरामद, सरगना गिरफ्तार - ATM fraud Gang

प्रतीक ने बताया कि उनके पिता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से पिताजी को मिले ब्रेवरी मेडल को भी बदमाशों ने नहीं बक्शा, उसे भी चुरा ले गए. प्रतीक ने कहा कि अज्ञात बदमाश पुलिस के घर को नहीं छोड़ रहे, तो आमजन अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस कर पाएगा. अरावली विहार थाने के एसएचओ गुरु दत्त सैनी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बदमाशों की जांच में पुलिस लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.