ETV Bharat / state

उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में हरिद्वार के एक ही स्कूल से निकले 6 टॉपर, टॉप 25 में बनाई जगह - Haridwar board toppers - HARIDWAR BOARD TOPPERS

Uttarakhand Board Exam Result 2024 उत्तराखंड के 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षाफल ने हरिद्वार का भी डंका बजा दिया. हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर से 6 छात्र-छात्राओं ने टॉप 25 में जगह बनाई है. इससे छात्रों, उनके परिजनों और स्कूल स्टाफ में खुशी की लहर है.

Uttarakhand Board Exam Result 2024
हरिद्वार के टॉपर छात्र छात्राएं
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 1:49 PM IST

Updated : May 1, 2024, 1:06 PM IST

हरिद्वार के एक ही स्कूल से निकले 6 टॉपर

हरिद्वार: आज उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आउट हुआ है. इसमें छात्र-छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. धर्मनगरी हरिद्वार के छात्र-छात्राओं ने भी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में परचम लहराया है. हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने उत्तराखंड को 6 टॉपर दिए हैं.

Uttarakhand Board Exam Result 2024
हरिद्वार की टॉपर छात्राएं

हाईस्कूल के होनहार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह ने बताया कि उनके कॉलेज से 6 छात्र-छात्राएं प्रदेश के टॉप 25 में रहे. इनमें 10th में 20 वी रैंक प्राप्त करने वाली पद्मा जोशी ने 478 अंक के साथ 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. प्रदेश में 22 वी रैंक लेने वाली वंशिका 476 अंक के साथ 95.20 प्रतिशत रहीं. इसी स्कूल की महिमा चौधरी ने 474 अंक के साथ 94.80 प्रतिशत प्राप्त किए.

इंटरमीडिएट के जांबाज: वहीं इंटरमीडिएट में आनंद चंद नौटियाल ने 474 अंक के साथ 94.80 प्रतिशत अंक हासिल किए. अंकित कुमार मीणा ने 472 मार्क्स के साथ 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. अंशुल जोशी ने 18 वीं रैंक के साथ 465 अंक प्राप्त किये.

Uttarakhand Board Exam Result 2024
हरिद्वार के टॉपर छात्रा

इस बार इंटरमीडिएट का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा. लड़कों के पास होने का प्रतिशत 78.97 प्रतिशत रहा तो लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए 85.96 फीसदी सफलता हासिल की. इंटरमीडिएट में रेगुलर छात्र 83.76 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए तो प्राइवेट परीक्षार्थी सिर्फ 54.14 प्रतिशत ही पास हो पाए.

हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89.14 प्रतिशत रहा. हाईस्कूल में भी छात्राओ ने छात्रों को बहुत पीछे छोड़ा. छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा तो छात्रों का पास होने का प्रतिशत 85.59 रहा. हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से पूरे 500 अंक प्राप्त किए.

हरिद्वार ग्रामीण में बादशाहपुर के नेहरू इंटर कॉलेज के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया. नेहरू इंटर कॉलेज का हाई स्कूल का रिजल्ट 85% और इंटर का 79% रहा है. शाहपुर इंटर कॉलेज का रिजल्ट लगभग 86% के आसपास रहा है. हरिद्वार ग्रामीण के बहादरपुर जट गांव में स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज का रिजल्ट हाईस्कूल में 86 परसेंट और इंटर में 89% रहा है. कॉलेज के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में हिमांशी पुत्री राजपाल ने 416 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. खुशी नौटियाल पुत्री मुकेश चंद ने 397 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इन्होंने 79.40%अंक प्राप्त किए तो वहीं इंसा पुत्री नबील ने 388 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

उन्होंने बताया कि इंटर परीक्षा में हर्ष सैनी ने 433 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन्होंने 84.40%अंक प्राप्त किए. दूसरे स्थान पर वंदना पुत्री विशेष ने 414 अंक प्राप्त किये हैं. तीसरे स्थान पर वंशिका सैनी पुत्री लाल सिंह सैनी ने 410 अंक प्राप्त कर 82%अंक प्राप्त किए. चौथे स्थान पर आरुषि शर्मा ने 404 अंक प्राप्त किए. विद्यालय के प्रधानाचार्य धमेंद्र सिंह चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने बताया अबकी बार पिछले साल के मुकाबले अच्छा रिजल्ट रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित: लड़कियों ने मारी बाजी, 12वीं में कंचन और पीयूष टॉपर, 10वीं में प्रियांशी नंबर वन

हरिद्वार के एक ही स्कूल से निकले 6 टॉपर

हरिद्वार: आज उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आउट हुआ है. इसमें छात्र-छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. धर्मनगरी हरिद्वार के छात्र-छात्राओं ने भी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में परचम लहराया है. हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने उत्तराखंड को 6 टॉपर दिए हैं.

Uttarakhand Board Exam Result 2024
हरिद्वार की टॉपर छात्राएं

हाईस्कूल के होनहार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह ने बताया कि उनके कॉलेज से 6 छात्र-छात्राएं प्रदेश के टॉप 25 में रहे. इनमें 10th में 20 वी रैंक प्राप्त करने वाली पद्मा जोशी ने 478 अंक के साथ 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. प्रदेश में 22 वी रैंक लेने वाली वंशिका 476 अंक के साथ 95.20 प्रतिशत रहीं. इसी स्कूल की महिमा चौधरी ने 474 अंक के साथ 94.80 प्रतिशत प्राप्त किए.

इंटरमीडिएट के जांबाज: वहीं इंटरमीडिएट में आनंद चंद नौटियाल ने 474 अंक के साथ 94.80 प्रतिशत अंक हासिल किए. अंकित कुमार मीणा ने 472 मार्क्स के साथ 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. अंशुल जोशी ने 18 वीं रैंक के साथ 465 अंक प्राप्त किये.

Uttarakhand Board Exam Result 2024
हरिद्वार के टॉपर छात्रा

इस बार इंटरमीडिएट का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा. लड़कों के पास होने का प्रतिशत 78.97 प्रतिशत रहा तो लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए 85.96 फीसदी सफलता हासिल की. इंटरमीडिएट में रेगुलर छात्र 83.76 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए तो प्राइवेट परीक्षार्थी सिर्फ 54.14 प्रतिशत ही पास हो पाए.

हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89.14 प्रतिशत रहा. हाईस्कूल में भी छात्राओ ने छात्रों को बहुत पीछे छोड़ा. छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा तो छात्रों का पास होने का प्रतिशत 85.59 रहा. हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से पूरे 500 अंक प्राप्त किए.

हरिद्वार ग्रामीण में बादशाहपुर के नेहरू इंटर कॉलेज के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया. नेहरू इंटर कॉलेज का हाई स्कूल का रिजल्ट 85% और इंटर का 79% रहा है. शाहपुर इंटर कॉलेज का रिजल्ट लगभग 86% के आसपास रहा है. हरिद्वार ग्रामीण के बहादरपुर जट गांव में स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज का रिजल्ट हाईस्कूल में 86 परसेंट और इंटर में 89% रहा है. कॉलेज के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में हिमांशी पुत्री राजपाल ने 416 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. खुशी नौटियाल पुत्री मुकेश चंद ने 397 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इन्होंने 79.40%अंक प्राप्त किए तो वहीं इंसा पुत्री नबील ने 388 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

उन्होंने बताया कि इंटर परीक्षा में हर्ष सैनी ने 433 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन्होंने 84.40%अंक प्राप्त किए. दूसरे स्थान पर वंदना पुत्री विशेष ने 414 अंक प्राप्त किये हैं. तीसरे स्थान पर वंशिका सैनी पुत्री लाल सिंह सैनी ने 410 अंक प्राप्त कर 82%अंक प्राप्त किए. चौथे स्थान पर आरुषि शर्मा ने 404 अंक प्राप्त किए. विद्यालय के प्रधानाचार्य धमेंद्र सिंह चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने बताया अबकी बार पिछले साल के मुकाबले अच्छा रिजल्ट रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित: लड़कियों ने मारी बाजी, 12वीं में कंचन और पीयूष टॉपर, 10वीं में प्रियांशी नंबर वन

Last Updated : May 1, 2024, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.