ETV Bharat / state

मिर्जापुर में भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, परिवार के 6 लोग दबे - MIRZAPUR ACCIDENT NEWS

हादसे के बाद एक की हालत गंभीर. सभी को सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया गया.

मिर्जापुर गिरा मकान
मिर्जापुर गिरा मकान (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 1:36 PM IST

मिर्जापुर: मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के बसही कलां गांव में गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे अचानक एक कच्चा मकान भर-भरा कर गिर गया. मकान के अंदर सो रहे एक ही परिवार के 6 सदस्य मलबे में दब गए. चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मलबे में दबे सभी को बाहर निकाल कर अनुपालन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है एक ही परिवार के छः लोग अगनू, जीरावती, अमरावती, रेशमा व दो छोटे बच्चे अपने कच्चे मकान में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. गुरुवार अचानक अगनू का कच्चा मकान भर-भरा कर गिर गया. मकान के अन्दर सो रहे सभी लोग दब गए थे. जिसमें अगनू को गंभीर चोटे आई हैं. वहीं, परिवार के पांच लोगों को मामूली चोटें लगी है. घर में रखा चारपाई, बर्तन, खाद्य सामग्री मलवे में दबकर नष्ट हो गया है.

ग्राम प्रधान रहीश अहमद ने बताया कि अगनू का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम डाला गया. अभी तक मिला नहीं है. घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी गई है. वहीं, लालगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि कच्चा मकान गिरने से 6 लोग दबे हुए थे. सभी की हालत ठीक है. एक को गंभीर चोट आई है.

मिर्जापुर: मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के बसही कलां गांव में गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे अचानक एक कच्चा मकान भर-भरा कर गिर गया. मकान के अंदर सो रहे एक ही परिवार के 6 सदस्य मलबे में दब गए. चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने मलबे में दबे सभी को बाहर निकाल कर अनुपालन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है एक ही परिवार के छः लोग अगनू, जीरावती, अमरावती, रेशमा व दो छोटे बच्चे अपने कच्चे मकान में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. गुरुवार अचानक अगनू का कच्चा मकान भर-भरा कर गिर गया. मकान के अन्दर सो रहे सभी लोग दब गए थे. जिसमें अगनू को गंभीर चोटे आई हैं. वहीं, परिवार के पांच लोगों को मामूली चोटें लगी है. घर में रखा चारपाई, बर्तन, खाद्य सामग्री मलवे में दबकर नष्ट हो गया है.

ग्राम प्रधान रहीश अहमद ने बताया कि अगनू का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम डाला गया. अभी तक मिला नहीं है. घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी गई है. वहीं, लालगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि कच्चा मकान गिरने से 6 लोग दबे हुए थे. सभी की हालत ठीक है. एक को गंभीर चोट आई है.



यह भी पढ़ें: यूपी में रफ्तार का कहर: संभल में तीन युवकों की मौत; मिर्जापुर में कार की टक्कर से दो घायल

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में दुकान का लेंटर गिरने से 6 लोग दबे, मिस्त्री की मौत; 3 मजदूरों की हालत गंभीर



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.