शिमला: हिमाचल में नवनिर्वाचित विधायकों को 12 जून को शपथ दिलाई जाएगी. विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बुधवार को सुबह 11 बजे उपचुनाव के माध्यम से 14वीं विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों को विधानसभा सदस्य पद की शपथ दिलाएंगे.
यह शपथ समारोह हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित होगा. हिमाचल में 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य करार दिया था जिसके बाद धर्मशाला, कुटलैहड़, गगरेट, लाहौल-स्पीति, सुजानपुर व बड़सर विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव हुए थे.
इन विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ:
हिमाचल में विधानसभा की छह सीटों पर 1 जून को मतदान हुआ था जिसके नतीजे 4 जून को घोषित हुए. इसमें धर्मशाला विधानसभा सीट पर सुधीर शर्मा, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा, गगरेट से राकेश कालिया, लाहौल-स्पीति से अनुराधा राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल व सुजानपुर सीट से कैप्टन रणजीत सिंह ने उपचुनाव में जीत हासिल की है.
ऐसे में अब 12 जून को सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. विधानसभा उपचुनाव में चार सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. वहीं, दो सीटों धर्मशाला और बड़सर विधानसभा सीट में नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे थे.
तीन सीटों पर 10 जुलाई को होगा मतदान:
हिमाचल में तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर होने के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है जिसके लिए शेड्यूल जारी हो गया है. 10 जुलाई को नालागढ़, हमीरपुर सदर और देहरा में उपचुनाव होंगे. इसकी अधिसूचना निर्वाचन विभाग 14 जून को जारी करेगा. ऐसे में 14 जून से 15 जुलाई तक प्रदेश में तीनों सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 21 जून को नॉमिनेशन भरने की आखिरी तारीख होगी. 24 जून को नामांकनों की छंटनी होगी. 26 जून को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा को पीएम मोदी ने सौंपी इस मंत्रालय की जिम्मेदारी, दूसरी बार बने कैबिनेट मंत्री