ETV Bharat / state

वाराणसी में शातिर महिला चोर गैंग की 6 सदस्य गिरफ्तार, घाटों से श्रद्धालुओं के सामान पल भर में कर देती थी गायब - female thief gang arrested Varanasi - FEMALE THIEF GANG ARRESTED VARANASI

वाराणसी में घाटों पर स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं के सामान चोरी करने वाले गैंग की 6 महिलाएं गिरफ्तार. बिहार की महिला चोर गैंग घाटों से यात्रियों के सामान को बड़े ही शातिर तरीके से गायब कर देती थी.

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में महिला चोर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 9:43 PM IST

वाराणसी: बनारस के दशाश्वमेध थाना पुलिस ने महिलाओं के एक शातिर गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस गैंग के सदस्य बिहार से आकर काशी के घाटों पर पर्व और त्यौहारों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के बीच महिलाओं को टारगेट कर उनके सामानों को चोरी करती थी. पुलिस की टीम ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस टीम दशाश्वमेध घाट इलाके में गश्त पर थी. तभी राजस्थान के जयपुर निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने अपनी पर्स चोरी होने की शिकायत की. जिसके बाद हमारी टीम संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रही थी. तभी कुछ महिलाएं ऐसी मिली जिनका व्यवहार संदिग्ध नजर आया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से कई पर्स बरामद हुए. साथ ही अलग अलग लोगों की आईडी मिली.

एसीपी प्रज्ञा पाठक (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं महिलाओं के पास से 5 छोटे और 2 बड़े पर्स मिले है. जिनमें 9 हज़ार रूपये और 1 पाउंड मिला है. साथ ही उनके पास से एक मोबाइल फोन मिला है जो उनका नहीं है. पकड़ी गई महिलाओं की संख्या आधा दर्जन है जो बिहार के गोपालगंज जिले की रहने वाली है. महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि ये यहां भीड़भाड़ वाले इलाके में आती है. जब भी त्यौहार होता है तो ये यहां आती हैं और महिलाओं को टारगेट करके चोरी करती है.

वहीं एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि, लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ महिलाओं का गैंग है जो सक्रिय है. इसलिए कई दिनों से हमलोग इनकी तलाश में थे. वहीं बुधवार को इन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें:साफ-सफाई के लिए बनारस के 515 मंदिरों को करना होगा अब ये काम, नगर निगम देगा ट्रेनिंग

वाराणसी: बनारस के दशाश्वमेध थाना पुलिस ने महिलाओं के एक शातिर गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस गैंग के सदस्य बिहार से आकर काशी के घाटों पर पर्व और त्यौहारों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के बीच महिलाओं को टारगेट कर उनके सामानों को चोरी करती थी. पुलिस की टीम ने 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस टीम दशाश्वमेध घाट इलाके में गश्त पर थी. तभी राजस्थान के जयपुर निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने अपनी पर्स चोरी होने की शिकायत की. जिसके बाद हमारी टीम संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रही थी. तभी कुछ महिलाएं ऐसी मिली जिनका व्यवहार संदिग्ध नजर आया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से कई पर्स बरामद हुए. साथ ही अलग अलग लोगों की आईडी मिली.

एसीपी प्रज्ञा पाठक (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं महिलाओं के पास से 5 छोटे और 2 बड़े पर्स मिले है. जिनमें 9 हज़ार रूपये और 1 पाउंड मिला है. साथ ही उनके पास से एक मोबाइल फोन मिला है जो उनका नहीं है. पकड़ी गई महिलाओं की संख्या आधा दर्जन है जो बिहार के गोपालगंज जिले की रहने वाली है. महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि ये यहां भीड़भाड़ वाले इलाके में आती है. जब भी त्यौहार होता है तो ये यहां आती हैं और महिलाओं को टारगेट करके चोरी करती है.

वहीं एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि, लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ महिलाओं का गैंग है जो सक्रिय है. इसलिए कई दिनों से हमलोग इनकी तलाश में थे. वहीं बुधवार को इन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें:साफ-सफाई के लिए बनारस के 515 मंदिरों को करना होगा अब ये काम, नगर निगम देगा ट्रेनिंग

Last Updated : Sep 25, 2024, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.