जांजगीर चांपा : कुटराबोड़ गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप से यह हादसा हुआ है. 6 बच्चे पिकअप की चपेट में आ गए. सभी बच्चे घायल हैं. हादसे के बाद सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद वाहन समेत ड्राइवर फरार हो गया है.
जांजगीर चांपा में बड़ा हादसा : यह हादसा उस वक्त हुआ, जब 6 बच्चे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे पिकअप ने सभी बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे में बच्चे घायल : इस हादसे में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. 2 बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायल बच्चों को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है. घायल सभी बच्चे पामगढ़ के कुटराबोड़ के रहने वाले हैं.
हादसे की जांच में जुटी पुलिस : इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पामगढ़ पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है. आरोपी ड्राइवर की तलाशी की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे चिंता का विषय है. पुलिस की समझाइश के बावजूद लोग यातायात नियमों का पालन करने से कतरा रहे हैं. इसी वजह से वे खुद या फिर किसी और की जिंदगी खतरे में डाल देते हैं.