नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में गुरुवार को हुई बरसात की वजह से कई इलाकों में भारी जल भराव हो गया. वहीं, दूसरी तरफ इस बरसात की वजह से मायापुरी इलाके के नंगल राया दादा परिसर में परिसर की दीवार गिरने से छह कारें क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार, बारिश की वजह से एक पेड़ उखड़ गया. इस दौरान दीवार और पेड़ की चपेट में आने से वहां खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौक पर अफरा तफरी मच गई.
दरअसल, क्षतिग्रस्त कार में स्विफ्ट, ऑटो, स्विफ्ट डिजायर और वेगनर कार शामिल है. स्थानीय लोगों के अनुसार दीवार काफी पुरानी थी, जो बरसात की वजह से गिर गई. दीवार के साथ में ही परिसर के अलग-अलग हिस्से में काम करने वाले लोग अपनी कार पार्क करते हैं. दीवार गिरी तो कार चपेट में आ गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.
बता दें, कुछ देर की बरसात के बाद वेस्ट दिल्ली के कई इलाके में भारी जल भराव हो गया. जहां एक तरफ पॉश इलाके राजौरी गार्डन के मुख्य सड़क पर जलभराव हो गया और बारिश थमने के कई घंटे बाद भी पानी भरा ही रहा. वहीं, दूसरी तरफ तिहाड़ गांव में कॉलोनी की सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गई. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के पास की सर्विस रोड पर पानी भर गया. इसके अलावा विकास नगर, कीर्ति नगर, मायापुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे भी भारी जलभराव हो गया. जल भराव से यह साफ हो गया कि पिछले दिनों दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी और सौरव भारद्वाज ने जो जगह-जगह जाकर यह दावा किया कि नालों की सफाई का काम पूरा हो चुका है, उसकी पोल खुल गई.