बूंदी. जिले के करवर थाना क्षेत्र में एक यूट्यूबर गायक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने घटना के 36 घंटे के भीतर 6 युवकों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात के लिए काम में ली गई बिना नंबर की स्कॉर्पियो को भी जब्त कर ली.
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि करवर थानाधिकारी राजाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की. इस मामले में सात लोग नामजद थे. इनमें से 6 पकड़ में आ गए. थानाधिकारी राजा राम ने बताया कि 3 जून को फरियादी आकाश पुत्र नेमलाल निवासी कैदारा की झौपड़ियां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 जून को सुबह मेरे नम्बर पर कॉल आया और कहा कि तीन गाने बनवाने हैं. इस पर मैंने उन्हें अगले दिन आने का बोला. अगले दिन उसी नम्बर से मेरे पास फोन आया और मुझे करवर बुलाया. मैं व मेरा दोस्त अंकित मीणा दोनों बाइक से करवर पेट्रोल पम्प के पास पहुंच गए. वहां एक स्कॉर्पियो गाडी काले रंग की बिना नम्बर की हमारे पास आकर रुकी. उसमें से दो व्यक्ति नीचे उतरे और मुझे जबरदस्ती पकड़कर कार में बिठा लिया. वे अंकित को भी पकड़ने लगे, लेकिन वह वहां से भाग गया.
पढ़ें: स्पा सेंटर पर फायरिंग कर युवती के अपहरण के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
अपरहण कर सवाईमाधोपुर की ओर ले गए: पीड़ित ने बताया कि स्कॉर्पियों में बिठाकर उन्होंने मेरे मुंह पर साफी बांधी और सवाईमाधोपुर की तरफ ले जाने लगे. उस समय गाड़ी में 6-7 आदमी थे. कार चला रहे खेमचन्द नामक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि 15 लाख रुपए मेरे खाते में डलवा दो, तेरे को छोड़ देंगे. इस बीच इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. ये लोग मुझे बौंली (सवाईमाधोपुर) से कुछ आगे एक पहाड़ी के पास मैदान में ले गए व गाड़ी से उतारकर फिर कहा कि 1 लाख रुपए डलवा दो, तुझे छोड़ देंगे. मैंने मना किया तो यह लोग मुझे गाडी में बैठाकर बौंली थाने से आधा किमी दूर उतारकर मेरे मोबाइल से 10 हजार ट्रांसफर करवा लिए. मेरे व मेरे दोस्त का मोबाइल भी छीन ले गए. इस पर पुलिस ने अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार: पुलिस ने जांच के बाद गोलूू पुत्र गुलीबन्द(18), निवासी डेकवा थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर,जयसिंह पुत्र भजनलाल(29) निवासी बलरिया थाना चौथ का बरवाडा जिला सवाई माधोपुर, विक्रम सिंह पुत्र बीरबल(19)निवासी रामसिंहपुरा थाना चौथ का बरवाडा जिला सवाई माधोपुर, खेमचन्द निठारवाल पुत्र मांगीलाल (26)निवासी तेजपुरा थाना अमरसर जिला जयपुर ग्रामीण,विक्रम घोसल्या पुत्र रामकुमार (19) निवासी घोसल्या की ढ़ाणी धानुता थाना अमरसर जिला जयपुर ग्रामीण और अनिल कुमार निठारवाल पुत्र नारुराम(19) निवासी गढकनेत थाना अजीतगढ जिला नीम का थाना को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया. एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.