रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने 15 सितंबर दिन रविवार को छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा आयोजित की थी.लेकिन इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति कम देखी गई. पूरे प्रदेश से प्राप्त आंकड़ों की बात करें तो छात्रावास अधीक्षक परीक्षा (THS24) में लगभग 55.98 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे.इस परीक्षा के लिए व्यापमं ने विशेष इंतजाम किए थे.क्योंकि मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था.इसलिए व्यापमं ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में एक घंटा पहले ही पहुंचने का निर्देश दिया था.ताकि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित ना हो.इसके बाद भी केंद्रों में अभ्यर्थियों की कमी देखी गई.
व्यापमं ने धन्यवाद ज्ञापित किया : परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन पर व्यापम ने परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. साथ ही समस्त परीक्षार्थियों के शांतिपूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है.
कितने पदों पर निकली है वैकेंसी ?: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने हॉस्टल अधीक्षक की परीक्षा आयोजित की थी. 300 से अधिक पदों के लिए भर्ती ली गई है. 31 मार्च 2024 तक इन पदों के लिए व्यापमं ने आवेदन आमंत्रित किया था.ये भर्तियां आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास के अंतर्गत चलाए जा रहे हॉस्टल के लिए थी.