ETV Bharat / state

55वीं GST काउंसिल की बैठक, जैसलमेर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण - 55TH GST COUNCIL MEETING

जैसलमेर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया स्वागत.

55th GST Council meeting
55वीं GST काउंसिल की बैठक में शामिल होने जैसलमेर पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV BHARAT Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जैसलमेर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंची. उनका जैसलमेर एयरपोर्ट पर राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान मौके पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, समाजसेवी विक्रम सिंह नाचना, पवन सिंह भाटी, अरुण पुरोहित समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री का एयरपोर्ट पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने अगवानी की.

दरअसल, 21 दिसंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण होटल मैरियट में सुबह 11 बजे से 1:45 बजे तक 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी. उसके बाद दोपहर 4:30 बजे से दूसरे सत्र में शामिल होंगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे. वहीं, 22 दिसंबर को 2:25 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

जैसलमेर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV BHARAT Jaisalmer)

इसे भी पढ़ें - जैसलमेर में वित्त विशेषज्ञों का महाकुंभ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लेंगी प्री बजट बैठक, कल होगी GST काउंसिल की बैठक - GST COUNCIL MEET

वहीं, इस बैठक के मद्देनजर जैसलमेर में पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत करीब 2000 पुलिसकर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों के जवानों की तैनाती की गई है. सुरक्षा तंत्र की निगरानी जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार और जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी करेंगे. जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के जैसलमेर दौरे के दौरान राजस्थान की आथित्य की गौरवपूर्ण परंपरा को अक्षुण्ण रखा जाएगा, ताकि सभी जैसलमेर से मधुर स्मृति के साथ लौटें. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी अतिथियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधियों का पता चले, तो वो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

55th GST Council meeting
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को गुलदस्ता भेंट कर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया स्वागत (ETV BHARAT Jaisalmer)

कई राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम, वित्त मंत्री व सचिव पहुंचे जैसलमेर : जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह से ही भारी चहल पहल रही. यहां सुबह से ही विशेष विमान जयपुर, दिल्ली व मुंबई की फ्लाइट से कई प्रदेशों के सीएम, डिप्टी सीएम जैसलमेर पहुंचे. मुख्य रूप से डिप्टी सीएम दीया कुमारी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा, ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जैसलमेर पहुंचे. वहीं, सिविल एयरपोर्ट पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने की.

इसे भी पढ़ें - जैसलमेर में कल से होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी अध्यक्षता - GST COUNCIL MEET

प्री बजट बैठक : बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम चौना मी, तेलंगाना के डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्क मल्लू, नगालैंड के डिप्टी सीएम टीआर जेलियांग, भारत सरकार की चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर डॉ. वी अनंता नागेश्वरन, मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सपाराम रंजनसिंह, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी सहित कई राज्यों के वित्त मंत्री प्री बजट बैठक में हिस्सा लेंगे. होटल मैरियट में शनिवार 21 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी.

जैसलमेर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंची. उनका जैसलमेर एयरपोर्ट पर राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान मौके पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, समाजसेवी विक्रम सिंह नाचना, पवन सिंह भाटी, अरुण पुरोहित समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री का एयरपोर्ट पर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने अगवानी की.

दरअसल, 21 दिसंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण होटल मैरियट में सुबह 11 बजे से 1:45 बजे तक 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी. उसके बाद दोपहर 4:30 बजे से दूसरे सत्र में शामिल होंगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल होंगे. वहीं, 22 दिसंबर को 2:25 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

जैसलमेर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV BHARAT Jaisalmer)

इसे भी पढ़ें - जैसलमेर में वित्त विशेषज्ञों का महाकुंभ, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लेंगी प्री बजट बैठक, कल होगी GST काउंसिल की बैठक - GST COUNCIL MEET

वहीं, इस बैठक के मद्देनजर जैसलमेर में पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत करीब 2000 पुलिसकर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों के जवानों की तैनाती की गई है. सुरक्षा तंत्र की निगरानी जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार और जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी करेंगे. जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के जैसलमेर दौरे के दौरान राजस्थान की आथित्य की गौरवपूर्ण परंपरा को अक्षुण्ण रखा जाएगा, ताकि सभी जैसलमेर से मधुर स्मृति के साथ लौटें. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी अतिथियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधियों का पता चले, तो वो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

55th GST Council meeting
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को गुलदस्ता भेंट कर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया स्वागत (ETV BHARAT Jaisalmer)

कई राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम, वित्त मंत्री व सचिव पहुंचे जैसलमेर : जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह से ही भारी चहल पहल रही. यहां सुबह से ही विशेष विमान जयपुर, दिल्ली व मुंबई की फ्लाइट से कई प्रदेशों के सीएम, डिप्टी सीएम जैसलमेर पहुंचे. मुख्य रूप से डिप्टी सीएम दीया कुमारी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा, ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जैसलमेर पहुंचे. वहीं, सिविल एयरपोर्ट पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने की.

इसे भी पढ़ें - जैसलमेर में कल से होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी अध्यक्षता - GST COUNCIL MEET

प्री बजट बैठक : बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, अरुणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम चौना मी, तेलंगाना के डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्क मल्लू, नगालैंड के डिप्टी सीएम टीआर जेलियांग, भारत सरकार की चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर डॉ. वी अनंता नागेश्वरन, मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सपाराम रंजनसिंह, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी सहित कई राज्यों के वित्त मंत्री प्री बजट बैठक में हिस्सा लेंगे. होटल मैरियट में शनिवार 21 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.