ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गतिमान एक्सप्रेस, वंदे भारत समेत 50 से अधिक ट्रेनें रहेंगी रद्द, नोट कर लें ये डेट्स - 50 trains cancelled

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 5:37 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 6:41 PM IST

दिल्ली का सफर 18 सितंबर तक आसान नहीं हैं. नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट के पलवल स्टेशन पर नान-इंटरलाकिंग का कार्य बुधवार से हो रहा है. जिससे रूट से गुजरने वाली 150 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.

निरस्त रहेंगी 50 ट्रेनें.
निरस्त रहेंगी 50 ट्रेनें. (Photo Credit; ETV Bharat)

आगरा: दिल्ली का सफर 18 सितंबर तक आसान नहीं हैं. नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट के पलवल स्टेशन पर नान-इंटरलाकिंग का कार्य बुधवार से हो रहा है. जिससे रूट से गुजरने वाली 150 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. जिसमें 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है तो 80 से अधिक ट्रेनों के परिवर्तन, आंशिक निरस्तीकरण और रेगूलेशन की रेलवे ने घोषणा की है. जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान, शताब्दी समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

एनसीआर के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट पर पलवल में रेल कनेक्टिविटी जोड़ने के लिए नान- इंटरलाकिंग का कार्य हो रहा है. जिसके चलते बुधवार से ही 18 सितंबर तक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. जिसमें गतिमान एक्सप्रेस, नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी, कमलापति भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत भी निरस्त रहेगी.

असुविधा के लिए रेलवे पूछताछ से करें संपर्क : एनसीआर रेलवे के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि यदि आप बुधवार से नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट से किसी ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो बुकिंग से पहले ट्रेन के संचालन के बारे में जरूर चेक करें. असुविधा से बचने के लिए यात्रीगण रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी के बाद ही सफर के लिए बुकिंग करें या फिर स्टेशन से टिकट खरीदें. क्योंकि, कहीं ऐसा न हो कि आप जिस ट्रेन में बुकिंग करें या टिकट खरीदें. वो ट्रेन रद कर दी गई हो.

यह ट्रेन इस तिथि को रहेंगी निरस्त

  • 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को.
  • 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को.
  • 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- अमृतसर एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक.
  • 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक.
  • 12405 भुसावल निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 8, 10, 15 सितंबर को.
  • 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 6, 8, 13, 15 सितंबर को.
  • 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 5 से 16 तक.
  • 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक .
  • 14623 सिवनी-फिरोजपुर कैंट पातालकोट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक.
  • 14624 फिरोजपुर कैंट-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक.
  • 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 6, 10, 13 सितंबर को
  • 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 8, 12, 15 सितंबर को.
  • 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर को.
  • 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस 9 और 16 सितंबर को.
  • 12049 गतिमान एक्सप्रेस 7 से 17 सितंबर तक.
  • 12050 गतिमान एक्सप्रेस 7 सितंबर से 17 सितंबर तक.
  • 11906 होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस 5 से 18 सितंबर तक.
  • 11905 आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस 4 से 17 सितंबर तक.
  • 12280 ताज एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक .
  • 12079 ताज एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक.
  • 14212 आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 5 से 17 सितंबर तक.

इन प्रमुख ट्रेनों का बदला रूट

  1. 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल 5 से 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-अलवर-रेवाड़ी- अस्थल बोहर होकर चलेगी.
  2. 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल अपने 5 से 16 सितंबर तक अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर चलेगी.
  3. 12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद होकर चलेगी.
  4. 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी.
  5. 12621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक बाया आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद से होकर चलेगी.
  6. 12625 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्लीकेरला एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैट-मथुरा-गाजियाबाद होकर चलेगी.
  7. 12647 कोयंबटूर-निजामुद्दीन कोंगु एक्सप्रेस 8 से 15 सितंबर तक वाया आगरा कैंट- मथुरा-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर चलेगी.
  8. 12688 चंडीगढ़-मदुरै जंक्शन एक्सप्रेस 6, 9, 13, 16 सितंबर को वाया मेरठ सिटी- खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी.
  9. 12779 वास्को डीगामा-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक वाया आगरा कैट-मथुरा-गाजियाबाद होकर चलेगी.
  10. 12780 निजामुद्दीन-वास्को डीगामा गोवा एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी.
  11. 14319 उज्जैन-योग नगरी ऋषिकेश उज्जैनी एक्सप्रेस 5, 11,12 सितंबर की वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी.
  12. 14310 योग नगरी ऋषिकेश-उज्जैन एक्सप्रेस 10, 11, 17 सितंबर को वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी.
  13. 16031 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस 5, 8, 11, 12. 15 सितंबर को वाया मथुरा-अलवर- रेवाड़ी-अस्थल बोहर होकर चलेगी.
  14. 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस 6, 7, 10, 13. 14 सितंबर को वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर चलेगी.
  15. 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक वाया आगरा कैंट- मथुरा-खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी होकर चलेगी.
  16. 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक वाया मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी.
  17. 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक आगरा कैट- मथुरा-गाजियाबाद होकर चलेगी.
  18. 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा होकर चलेगी.

यह भी पढ़ें : VIDEO, आगरा पहुंची वंदे भारत; पहले दिन क्रू में विवाद के बाद हंगामा, यात्री ने की चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, हादसा टला - Ruckus over Vande Bharat in Agra

आगरा: दिल्ली का सफर 18 सितंबर तक आसान नहीं हैं. नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट के पलवल स्टेशन पर नान-इंटरलाकिंग का कार्य बुधवार से हो रहा है. जिससे रूट से गुजरने वाली 150 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. जिसमें 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है तो 80 से अधिक ट्रेनों के परिवर्तन, आंशिक निरस्तीकरण और रेगूलेशन की रेलवे ने घोषणा की है. जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान, शताब्दी समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

एनसीआर के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट पर पलवल में रेल कनेक्टिविटी जोड़ने के लिए नान- इंटरलाकिंग का कार्य हो रहा है. जिसके चलते बुधवार से ही 18 सितंबर तक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. जिसमें गतिमान एक्सप्रेस, नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी, कमलापति भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत भी निरस्त रहेगी.

असुविधा के लिए रेलवे पूछताछ से करें संपर्क : एनसीआर रेलवे के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव ने बताया कि यदि आप बुधवार से नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट से किसी ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो बुकिंग से पहले ट्रेन के संचालन के बारे में जरूर चेक करें. असुविधा से बचने के लिए यात्रीगण रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 से ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी के बाद ही सफर के लिए बुकिंग करें या फिर स्टेशन से टिकट खरीदें. क्योंकि, कहीं ऐसा न हो कि आप जिस ट्रेन में बुकिंग करें या टिकट खरीदें. वो ट्रेन रद कर दी गई हो.

यह ट्रेन इस तिथि को रहेंगी निरस्त

  • 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को.
  • 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को.
  • 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- अमृतसर एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक.
  • 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक.
  • 12405 भुसावल निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 8, 10, 15 सितंबर को.
  • 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस 6, 8, 13, 15 सितंबर को.
  • 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 5 से 16 तक.
  • 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक .
  • 14623 सिवनी-फिरोजपुर कैंट पातालकोट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक.
  • 14624 फिरोजपुर कैंट-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक.
  • 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 6, 10, 13 सितंबर को
  • 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 8, 12, 15 सितंबर को.
  • 22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर को.
  • 22126 अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस 9 और 16 सितंबर को.
  • 12049 गतिमान एक्सप्रेस 7 से 17 सितंबर तक.
  • 12050 गतिमान एक्सप्रेस 7 सितंबर से 17 सितंबर तक.
  • 11906 होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस 5 से 18 सितंबर तक.
  • 11905 आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस 4 से 17 सितंबर तक.
  • 12280 ताज एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक .
  • 12079 ताज एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक.
  • 14212 आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 5 से 17 सितंबर तक.

इन प्रमुख ट्रेनों का बदला रूट

  1. 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल 5 से 16 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा-अलवर-रेवाड़ी- अस्थल बोहर होकर चलेगी.
  2. 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल अपने 5 से 16 सितंबर तक अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर चलेगी.
  3. 12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद होकर चलेगी.
  4. 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी.
  5. 12621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक बाया आगरा कैंट-मथुरा-गाजियाबाद से होकर चलेगी.
  6. 12625 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्लीकेरला एक्सप्रेस 15 सितंबर को वाया आगरा कैट-मथुरा-गाजियाबाद होकर चलेगी.
  7. 12647 कोयंबटूर-निजामुद्दीन कोंगु एक्सप्रेस 8 से 15 सितंबर तक वाया आगरा कैंट- मथुरा-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर चलेगी.
  8. 12688 चंडीगढ़-मदुरै जंक्शन एक्सप्रेस 6, 9, 13, 16 सितंबर को वाया मेरठ सिटी- खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी.
  9. 12779 वास्को डीगामा-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक वाया आगरा कैट-मथुरा-गाजियाबाद होकर चलेगी.
  10. 12780 निजामुद्दीन-वास्को डीगामा गोवा एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी.
  11. 14319 उज्जैन-योग नगरी ऋषिकेश उज्जैनी एक्सप्रेस 5, 11,12 सितंबर की वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी.
  12. 14310 योग नगरी ऋषिकेश-उज्जैन एक्सप्रेस 10, 11, 17 सितंबर को वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी.
  13. 16031 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस 5, 8, 11, 12. 15 सितंबर को वाया मथुरा-अलवर- रेवाड़ी-अस्थल बोहर होकर चलेगी.
  14. 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस 6, 7, 10, 13. 14 सितंबर को वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर चलेगी.
  15. 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक वाया आगरा कैंट- मथुरा-खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी होकर चलेगी.
  16. 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक वाया मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी.
  17. 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर तक आगरा कैट- मथुरा-गाजियाबाद होकर चलेगी.
  18. 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा होकर चलेगी.

यह भी पढ़ें : VIDEO, आगरा पहुंची वंदे भारत; पहले दिन क्रू में विवाद के बाद हंगामा, यात्री ने की चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, हादसा टला - Ruckus over Vande Bharat in Agra

Last Updated : Sep 4, 2024, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.