डीडवाना. मकराना में मंगलवार को 5 साल की एक मासूम बच्ची के साथ उसके ही एक रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया. बालिका को उपचार के लिए अजमेर रेफर किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर रात को ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, जिसे जयपुर से पकड़ा गया.
मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि मंगलवार को मकराना थाना क्षेत्र की 5 साल की बालिक के साथ उसके ही एक रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया था. इस पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. मासूम को उपचार के लिए पहले मकराना उपचार किया गया. बाद में अजमेर रेफर कर दिया गया. वहां उसका उपचार जारी है.
पढ़ें: नाबालिग को ढाई माह तक बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम
उन्होंने बताया कि डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद टीमें गठित की गई है. एक टीम मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित कर पीड़ित व उसके परिवार की सहायतार्थ लगाई गई है, जबकि बाकी टीमों को आरोपी की तलाश में लगाया गया है.
जयपुर से पकड़ा आरोपी: शेखावत ने बताया कि आरोपी को जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र से पकड़ा है. मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा हो, इसके लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कचामन भी मकराना पहुंचे थे. उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया है. पीड़ित बच्ची की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है.