चाकसू : जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 5 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद स्कूल स्टाफ ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से दो छात्राओं की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य तीन छात्राओं का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है.
अस्पताल प्रभारी डॉ. संजय मीणा ने बताया कि सुहाना खान और शानू बानो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर किया गया है. अन्य तीन छात्राओं आसिफा, निशा और सोनाक्षी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना तब शुरू हुई जब 12वीं कक्षा की एक छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और वह जोर-जोर से रोने लगी. इसे देखकर अन्य 4 छात्राओं की भी तबीयत खराब हो गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. अन्य छात्राओं ने तत्काल स्कूल स्टाफ को सूचना दी, जिसके बाद स्टाफ ने बीमार छात्राओं को उपजिला अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- आवासीय स्कूल में पानी पीने के बाद दो छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप - Girls sick after drinking water
कारणों का पता नहीं चला : फिलहाल छात्राओं के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. हालांकि, तबीयत बिगड़ने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन डॉक्टर ने संभावना जताई है कि यह साइकोलॉजिकल कारणों से हुआ हो सकता है. विद्यालय की प्रिंसिपल हेमलता मीणा से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं लग पाया.