ETV Bharat / state

हिमाचल के इस जिले में 47 बूथों पर बोझ उठाए पैदल पहुंचती हैं पोलिंग पार्टियां, कई जगहों पर नहीं है मोबाइल कनेक्टिविटी - Interior polling booths Himachal

Interior polling booths Kullu: हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई दूरस्थ क्षेत्र हैं जहां पर आज तक सड़क व मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं पहुंच पाई है. यहां पर चुनाव आयोग को चुनाव संपन्न करवाने के लिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे ही कुल्लू जिले में 47 पोलिंग बूथ हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

शाकटी पोलिंग बूथ
शाकटी पोलिंग बूथ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 4:57 PM IST

कुल्लू: देश में लोकसभा चुनाव के चलते जगह-जगह राजनीतिक दल प्रचार कर रहे हैं. वहीं, चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने की दिशा में काम किया जा रहा है. ऐसे में पोलिंग पार्टियों को भी चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. चुनाव से दो दिन पहले सभी पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया जाएगा.

47 पोलिंग बूथों पर जाना पड़ता है पैदल

जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर जिला निर्वाचन विभाग ने 575 पोलिंग बूथ स्थापित किए हैं. इसमें 47 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां पर पोलिंग पार्टियों को पैदल सफर तय करना होगा. ऐसे में चार पोलिंग बूथ जिला कुल्लू में हैं जहां पहुंचने के लिए 8 से 22 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी होगी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला कुल्लू में 3,34,431 मतदाता हैं और जिला कुल्लू में 575 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. इसमें मनाली विधानसभा में 111, कुल्लू में 157, बंजार में 162 और आनी में 144 पोलिंग बूथ हैं. जिला कुल्लू में चार पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां पर पोलिंग पार्टियों को 8 किलोमीटर से लेकर 22 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी है. सबसे अधिक पैदल दूरी बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले शाकटी पोलिंग बूथ की है.

शाकटी पोलिंग बूथ
शाकटी पोलिंग बूथ (Etv Bharat)

यहां पर 99 मतदाता हैं और पोलिंग पार्टी को यहां पर पहुंचने के लिए 22 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. इसके अलावा मनाली विधानसभा क्षेत्र में शौरन आगे नाम का पोलिंग बूथ है जहां पर पोलिंग पार्टी को पैदल 14 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है और यहां पर 364 मतदाता हैं.

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में रसोल पोलिंग बूथ है जहां पर पोलिंग पार्टी को 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ता है. यहां पर 476 मतदाता हैं. आनी विधानसभा क्षेत्र में शागली नामक पोलिंग बूथ है. यहां पर 261 मतदाता हैं और यहां पर 8 किलोमीटर से अधिक पैदल सफर पोलिंग पार्टी को करना पड़ता है.

17 पोलिंग बूथों पर नहीं है मोबाइल नेटवर्क

इसके अलावा जिला कुल्लू में 17 ऐसे पोलिंग बूथ हैं जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है. ये सभी शैडो जोन में आते हैं जिनमें मनाली विधानसभा में दो, कुल्लू में पांच, बंजार में आठ और आनी में दो पोलिंग बूथ हैं.

यहां पर निर्वाचन आयोग के द्वारा बीएचएस सेट स्थापित किए जाएंगे ताकि पोलिंग पार्टी के साथ संपर्क किया जा सके. जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रविश ने बताया कि पोलिंग पार्टी को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है. चुनाव से दो दिन पहले सभी पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चिंतपूर्णी की धरती से डंके की चोट से कहता हूं...POK हम लेकर रहेंगे: अमित शाह

ये भी पढ़ें: PM मोदी के आरोपों पर सीएम सुक्खू का पलटवार, बोले- आपदा का पैसा आया ही नहीं तो कहां हुई बंदरबांट, राजेंद्र राणा का किया नामकरण

कुल्लू: देश में लोकसभा चुनाव के चलते जगह-जगह राजनीतिक दल प्रचार कर रहे हैं. वहीं, चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने की दिशा में काम किया जा रहा है. ऐसे में पोलिंग पार्टियों को भी चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. चुनाव से दो दिन पहले सभी पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया जाएगा.

47 पोलिंग बूथों पर जाना पड़ता है पैदल

जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर जिला निर्वाचन विभाग ने 575 पोलिंग बूथ स्थापित किए हैं. इसमें 47 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां पर पोलिंग पार्टियों को पैदल सफर तय करना होगा. ऐसे में चार पोलिंग बूथ जिला कुल्लू में हैं जहां पहुंचने के लिए 8 से 22 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी होगी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला कुल्लू में 3,34,431 मतदाता हैं और जिला कुल्लू में 575 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. इसमें मनाली विधानसभा में 111, कुल्लू में 157, बंजार में 162 और आनी में 144 पोलिंग बूथ हैं. जिला कुल्लू में चार पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां पर पोलिंग पार्टियों को 8 किलोमीटर से लेकर 22 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी है. सबसे अधिक पैदल दूरी बंजार विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले शाकटी पोलिंग बूथ की है.

शाकटी पोलिंग बूथ
शाकटी पोलिंग बूथ (Etv Bharat)

यहां पर 99 मतदाता हैं और पोलिंग पार्टी को यहां पर पहुंचने के लिए 22 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. इसके अलावा मनाली विधानसभा क्षेत्र में शौरन आगे नाम का पोलिंग बूथ है जहां पर पोलिंग पार्टी को पैदल 14 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है और यहां पर 364 मतदाता हैं.

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में रसोल पोलिंग बूथ है जहां पर पोलिंग पार्टी को 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ता है. यहां पर 476 मतदाता हैं. आनी विधानसभा क्षेत्र में शागली नामक पोलिंग बूथ है. यहां पर 261 मतदाता हैं और यहां पर 8 किलोमीटर से अधिक पैदल सफर पोलिंग पार्टी को करना पड़ता है.

17 पोलिंग बूथों पर नहीं है मोबाइल नेटवर्क

इसके अलावा जिला कुल्लू में 17 ऐसे पोलिंग बूथ हैं जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं है. ये सभी शैडो जोन में आते हैं जिनमें मनाली विधानसभा में दो, कुल्लू में पांच, बंजार में आठ और आनी में दो पोलिंग बूथ हैं.

यहां पर निर्वाचन आयोग के द्वारा बीएचएस सेट स्थापित किए जाएंगे ताकि पोलिंग पार्टी के साथ संपर्क किया जा सके. जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रविश ने बताया कि पोलिंग पार्टी को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है. चुनाव से दो दिन पहले सभी पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चिंतपूर्णी की धरती से डंके की चोट से कहता हूं...POK हम लेकर रहेंगे: अमित शाह

ये भी पढ़ें: PM मोदी के आरोपों पर सीएम सुक्खू का पलटवार, बोले- आपदा का पैसा आया ही नहीं तो कहां हुई बंदरबांट, राजेंद्र राणा का किया नामकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.