ETV Bharat / state

देहूंघाट में अपने ट्रक के पास 46 वर्षीय व्यक्ति ने की खुदकुशी, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट - Solan Suicide Case

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 9:59 AM IST

Man committed suicide in Deunghat: सोलन शहर में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को व्यक्ति के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शुरुआती जांच में पुलिस आत्महत्या का केस दर्ज कर ही मामले की जांच कर रही है.

Man committed suicide in Deunghat
सोलन आत्महत्या मामला (File Photo)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सोलन शहर का है. शहर के देहुंघाट में एक व्यक्ति ने अपने ट्रक के पास आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान दिनेश (उम्र 46 साल) के तौर पर हुई है. दिनेश उदय विहार वार्ड नंबर-1 देहूंघाट का ही रहने वाला था.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का ही पाया गया है, क्योंकि शुरुआती तौर पर शव पर किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं. हालांकि मृतक के ट्रक के अंदर से या उसकी जेब से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले में हर एंगल से गहनता से जांच में जुट गई है.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां पर विकास, धीरज और अन्य लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. सड़क किनारे एक व्यक्ति ट्रक के पास जमीन पर बेहोश अवस्था में पाया गया. विकास ने बताया कि दिनेश इसका बड़ा भाई है. दिनेश ने अपने ट्रक के पास ही आत्महत्या कर ली थी.

पुलिस जांच में शव पर सुसाइड के निशान को छोड़कर किसी तरह के अन्य निशान या जख्म नहीं पाए गए. मृतक के ट्रक के अंदर केबिन में उसके पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं पाया गया है. अभी तक की छानबीन में पुलिस को मामला सुसाइड का ही लग रहा है. हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: महिला ने किया सुसाइड, मजदूर का कमरे में मिला शव

ये भी पढ़ें: शिमला में 15 साल की लड़की ने किया सुसाइड, 10वीं क्लास में पढ़ती थी छात्रा

ये भी पढ़ें: शिमला आत्महत्या मामला: छात्रा के बैग से मिला सुसाइड नोट, लिखा "Can I die..."

ये भी पढ़ें: ऊना में प्रवासी मजदूर ने की खुदकुशी, सांप काटने से महिला की मौत

ये भी पढ़ें: पुलिस थाने में रेप के आरोपी ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: शिमला में दो लोगों ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढे़ं: कांगड़ा में प्रवासी मजदूर ने किया सुसाइड, छत्तीसगढ़ का रहे वाला था मृतक

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सोलन शहर का है. शहर के देहुंघाट में एक व्यक्ति ने अपने ट्रक के पास आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान दिनेश (उम्र 46 साल) के तौर पर हुई है. दिनेश उदय विहार वार्ड नंबर-1 देहूंघाट का ही रहने वाला था.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का ही पाया गया है, क्योंकि शुरुआती तौर पर शव पर किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं. हालांकि मृतक के ट्रक के अंदर से या उसकी जेब से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले में हर एंगल से गहनता से जांच में जुट गई है.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां पर विकास, धीरज और अन्य लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. सड़क किनारे एक व्यक्ति ट्रक के पास जमीन पर बेहोश अवस्था में पाया गया. विकास ने बताया कि दिनेश इसका बड़ा भाई है. दिनेश ने अपने ट्रक के पास ही आत्महत्या कर ली थी.

पुलिस जांच में शव पर सुसाइड के निशान को छोड़कर किसी तरह के अन्य निशान या जख्म नहीं पाए गए. मृतक के ट्रक के अंदर केबिन में उसके पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं पाया गया है. अभी तक की छानबीन में पुलिस को मामला सुसाइड का ही लग रहा है. हालांकि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: महिला ने किया सुसाइड, मजदूर का कमरे में मिला शव

ये भी पढ़ें: शिमला में 15 साल की लड़की ने किया सुसाइड, 10वीं क्लास में पढ़ती थी छात्रा

ये भी पढ़ें: शिमला आत्महत्या मामला: छात्रा के बैग से मिला सुसाइड नोट, लिखा "Can I die..."

ये भी पढ़ें: ऊना में प्रवासी मजदूर ने की खुदकुशी, सांप काटने से महिला की मौत

ये भी पढ़ें: पुलिस थाने में रेप के आरोपी ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: शिमला में दो लोगों ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढे़ं: कांगड़ा में प्रवासी मजदूर ने किया सुसाइड, छत्तीसगढ़ का रहे वाला था मृतक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.