अलवर. अलवर-भरतपुर मेवात में पांव पसार चुके साइबर ठगी की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस चलाकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया. पड़ोसी जिले भरतपुर में साइबर ठगों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ बुलडोजर एक्शन कर साइबर ठगों की ओर से अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को जमींदोज कर दिए. अलवर जिले में भी ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है. दो महीने में पुलिस ने साइबर ठगी के 41 मामले दर्ज तो किए, लेकिन भरतपुर जिले की तर्ज पर अलवर में साइबर ठगों पर बुलडोजर एक्शन जैसी सख्त कार्रवाई का अभी इंतजार है.
साइबर थाना पुलिस के अनुसार प्रदेशव्यापी अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पिछले दो महीनों में अलवर जिले में साइबर ठगी के 41 प्रकरण दर्ज हुए. साइबर थाना पुलिस इन प्रकरणों की जांच कर अब तक 63 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने इन प्रकरणों से जुड़े अन्य साइबर ठगों को चिन्हित भी किया है. साइबर ठगों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश उच्चाधिकारियों की ओर से दिए गए हैं.
पिछले दिनों जयपुर, भरतपुर संभागों के पुलिस उच्चाधिकारियों की बैठक में आनलाइन ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय किया गया. इसी निर्णय के तहत भरतपुर रेंज आईजी के निर्देशन में भरतपुर जिले में साइबर ठगों की अवैध सम्पतियों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. यह बुलडोजर कार्रवाई पूरे प्रदेश में चर्चित रही. इसी आधार पर लोगों को उम्मीद है कि अलवर जिले में भी पुलिस की ओर से साइबर ठगी को अंजाम देने वालों की अवैध सम्पतियों पर बुलडोजर एक्शन किया जाएगा.
पुलिस खंगाल रही ठगों की सम्पत्ति का ब्यौरा: अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिससे साइबर ठगी के प्रकरणों को अंजाम देने वाले अपराधियों में भय पैदा हुआ है. इसके चलते साइबर ठगी की घटनाओं में कमी आई है. पुलिस की ओर से साइबर अपराध को बढ़ावा देने वाले अपराधियों की सम्पत्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. साइबर ठगी के प्रकरणों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए अपराधियों में 20 ऐसे ठग हैं जो अन्य राज्यों में भी वांटेड थे. जिसके चलते ऐसे वांटेड अपराधियों को अन्य राज्यों की पुलिस को सुपुर्द किया गया. गिरफ्तार हुए ठगों से कई उपकरण भी कब्जे में लिए गए. इसमें 126 मोबाइल फोन, 160 सिम, 13 एटीएम, 6 बाइक, एटीएम पोस मशीन सहित अन्य सामान जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा उपयोग में ली जा रही करीब 5545 फर्जी सिम व 5123 मोबाइल आईएमईआई नंबरों को ब्लॉक कराया गया.