लखनऊ : राजधानी में सरकार के आदेश पर गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 40 शादियों की बुकिंग कैंसिल कर दी गई है. सरकार फरवरी माह में इन्वेस्टर समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन करने जा रही है. इसी की वजह से सरकार को यह फैसला लेना पड़ा.
वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद भूमि पूजन समारोह की तारीख अभी तय नहीं है. 15 फरवरी को यह संभावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में शामिल हो सकते हैं. उनसे समय मांगा गया है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल होने के बाद ही अंतिम तारीख की घोषणा की जाएगी. तीन दिवसीय समारोह के लिए होटल से लेकर एयरपोर्ट तक अतिथियों के स्वागत की रूपरेखा बन रही है. करीब तीन हजार निवेशकों को आमंत्रित किया गया है. बजट सत्र 12 फरवरी तक चलेगा. भूमि पूजन समारोह के लिए 15 से 17 फरवरी की संभावित तारीख तय की गई है.
8 से 27 फरवरी के बीच होनी हैं शादियां : वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद भूमि पूजन समारोह को लेकर एलडीए ने गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 40 शादी समारोहों की बुकिंग निरस्त कर दी है. ये शादियां 8 से 27 फरवरी के बीच होनी हैं. शुक्रवार को बुकिंग निरस्त किए जाने का मैसेज आने से लोग परेशान हो गए. समारोह के लिए लॉन की बुकिंग कराने वालों में अनेक आला अफसर भी शामिल हैं. लखनऊ ही नहीं प्रदेश के कई अन्य जिलों में रहने वाले परिवारों ने भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शादी की बुकिंग कराई थी. शादी के लिए अतिथियों को न्योता बांट दिया गया है. शादी समारोह को यादगार बनाने के लिए परिवारों में जोर-शोर से तैयारियां चल रहीं थीं. इसी बीच एलडीए ने लॉन की बुकिंग निरस्त किए जाने की सूचना देकर रंग में भंग डाल दिया है.
बुकिंग के रुपये कराए जाएंगे वापस : परिवारों ने शादी समारोह के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पांच लॉन की बुकिंग कराई थी. इनमें आर्ट गैलरी, पवेलियन, लॉन नंबर दो, एल सेफ लॉन, बैंक्वेट हॉल शामिल हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जिनकी भी शादी थी, उनको समय से मैसेज भेज दिए गए हैं. सभी का जमा धन वापस कर दिया जाएगा. वहीं बुकिंग निरस्त होने से टेंट वालों और कैटरर्स को लाखों रुपये की चपत लगेगी.
इंतजाम हो गए बेकार : विजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, यूपी टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि एलडीए ने अचानक दो फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के पांच लॉन में होने वाली शादियों की बुकिंग को निरस्त करके आवेदकों को सूचना भेज दी. जिन परिवारों की बुकिंग निरस्त हुई उन्होंने टेंट एवं कैटरर्स को भी इसकी सूचना दी है. इससे उन टेंट एवं कैटरर्स को लाखों रुपये की चपत पहुंची. पार्टियों के बताए डिजाइन के अनुसार टेंट, लाइट आदि के इंतजाम किए थे. ये सब बेकार हो गए.
यह भी पढ़ें : बीएचयू में बनेगा डीएनए बैंक, संरक्षित किए जाएंगे 50 हजार से ज्यादा DNA, जानिए क्या होंगे फायदे