कानपुर: शहर में रोजाना हजारों की संख्या में जो यात्री लखनऊ, दिल्ली, आगरा समेत अन्य शहरों के लिए बस पकड़ने को लेकर झकरकटी बस अड्डा पहुंचकर परेशान होते थे. अब ऐसे हजारों यात्रियों के लिए राहतभरी खबर सामने आ गई है. गुरुवार से शहर के विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से 40 बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह 11 रूटों पर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. करीब दो साल पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बस अड्डा का उद्घाटन किया था. तब से बसों के संचालन का यात्री इंतजार कर रहे थे. करोड़ों रुपये की लागत से तैयार इस बस अड्डा के संचालन में देरी को लेकर हमेशा ही परिवहन विभाग के अफसर कोई नया बहाना बना देते थे. हालांकि अब गुरुवार से लखनऊ-दिल्ली, आगरा, मैनपुरी, अयोध्या समेत कई अन्य शहरों में जाने के लिए कानपुर के यात्रियों को विकास नगर स्थित नए बस अड्डा से ही बसें मिल जाएंगी.
टाटमिल पर रोजाना 10 हजार यात्रियों का बोझ कम होगा: कानपुर में वैसे तो कुल चार बस अड्डे बने हैं. हालांकि, सबसे अधिक यात्रियों का बोझ शहर के टाटमिल चौराहा स्थित झकरकटी बस अड्डा पर रहता है. अब विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से बसों का संचालन होने के चलते रोजाना की तुलना में औसतन 10 हजार यात्रियों का बोझ झकरकटी से कम हो जाएगा. शहर के झकरकटी स्थित बस अड्डा से रोजाना 1000 बसों का संचालन 50 से अधिक रुटों पर किया जाता है. विकास नगर बस अड्डा बनने से शहर के कल्याणपुर, पनकी, रावतपुर, काकादेव, विजय नगर, गुमटी, आर्य नगर, स्वरुप नगर, नवाबगंज समेत कई अन्य क्षेत्रों के यात्री अब झकरकटी बस अड्डा न जाकर लखनऊ, दिल्ली समेत 11 अन्य रुटों पर जाने के लिए विकास नगर से ही बस पकड़ लेंगे. परिवहन विभाग के आला अफसरों का कहना है यात्री बस अड्डा पर पहुंचकर बसों के संचालन की समय सारिणी देख सकते हैं. गुरुवार से ही बसों के लिए इंक्वायरी नंबर भी एक्टिवेट कर दिया जाएगा.
गुरुवार से शहर में विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से 40 बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. 11 रुटों पर यात्री बसों से सफर कर सकते हैं. बस अड्डा से बसों के संचालन को लेकर हमारी सारी तैयारियां हो गई हैं. अनिल कुमार, आरएम कानपुर
इन रुटों पर दौड़ेंगी 40 बसें
- कानपुर से आलमबाग वाया गंगा बैराज.
- कानपुर-लखनऊ-अयोध्या धाम
- कानपुर से मैनपुरी
- कानपुर-आगरा वाया मैनपुरी
- कानपुर से फर्रुखाबाद
- कानपुर से दिल्ली वाया परियर
- कानपुर से दिल्ली वाया सुखसैनपुर
- कानपुर से दिल्ली वाया मल्लांवा
- कानपुर से दिल्ली वाया औसेर
- कानपुर से बिधूना
- कानपुर से मनावां वाया रसूलाबाद