ETV Bharat / state

खैर की लकड़ी की तस्करी करते 4 तस्कर गिरफ्तार, एक लग्जरी कार व मेटाडोर भी जब्त - smuggling of khair wood - SMUGGLING OF KHAIR WOOD

बारां के शाहाबाद उपखंड क्षेत्र में वन विभाग ने खैर की लकड़ी की तस्करी करते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक लग्जरी कार और मेटाडोर को जब्त किया गया है.

4 smugglers arrested
4 तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Baran)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 7:03 PM IST

बारां. शाहाबाद उपखंड क्षेत्र में नाका बीलखेडा डांग वनक्षेत्र वनखण्ड कुण्डा कोटरा बी में वन विभाग ने कार्रवाई कर खैर की लकड़ी की तस्करी पकड़ी है. तस्करी में शामिल 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक एमपी नंबर की लग्जरी कार और एक मेटाडोर भी जब्त की गई है.

डीएफओ अनिल यादव ने बताया कि बीलखेड़ा डांग के जंगलों में अवैध रूप से खैर की लकड़ी काटे जाने की सूचना वन विभाग को मिली थी. जिस पर वन विभाग की टीम ने छापामार कारवाई कर इसाक मोहम्मद पुत्र अब्दुल जफ्फार निवासी मजरावता, सलमान पुत्र अन्नू निवासी रायपुर झालावाड़, साहिल खान पुत्र रईस खान निवासी केलवाड़ा व अवधेश चंदेल पुत्र कंवरलाल निवासी पाजन टोरी कस्बा थाना को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इस दौरान वन विभाग ने मौके से ट्रक को भी जब्त किया है. जंगल से काटी गई खैर की लकड़ी इसी ट्रक में भरी जा रही थी. साथ ही एक लग्जरी कार इसके साथ चल रही थी.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 80 लाख कीमत की खैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार

सूचना प्राप्त होते ही स्टाफ मौके के लिए रवाना हो गया. देवरी से आगे चलते ही वनखण्ड भैसाघाट ए पर लग्जरी कार आते हुए मिली. स्टाफ को देख चालक गाड़ी को भगा कर देवरी तक ले आया. इसका पीछा कर रोका गया. गाड़ी में चारों तस्कर मौजूद थे. पूछताछ में आरोपियों ने अवैध रूप से खैर की लकड़ी जंगल से काट कर परिवहन करना स्वीकार किया. और बताई गई जगह पर से ट्रक को जब्त किया गया. मुल्जिमों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बारां. शाहाबाद उपखंड क्षेत्र में नाका बीलखेडा डांग वनक्षेत्र वनखण्ड कुण्डा कोटरा बी में वन विभाग ने कार्रवाई कर खैर की लकड़ी की तस्करी पकड़ी है. तस्करी में शामिल 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक एमपी नंबर की लग्जरी कार और एक मेटाडोर भी जब्त की गई है.

डीएफओ अनिल यादव ने बताया कि बीलखेड़ा डांग के जंगलों में अवैध रूप से खैर की लकड़ी काटे जाने की सूचना वन विभाग को मिली थी. जिस पर वन विभाग की टीम ने छापामार कारवाई कर इसाक मोहम्मद पुत्र अब्दुल जफ्फार निवासी मजरावता, सलमान पुत्र अन्नू निवासी रायपुर झालावाड़, साहिल खान पुत्र रईस खान निवासी केलवाड़ा व अवधेश चंदेल पुत्र कंवरलाल निवासी पाजन टोरी कस्बा थाना को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इस दौरान वन विभाग ने मौके से ट्रक को भी जब्त किया है. जंगल से काटी गई खैर की लकड़ी इसी ट्रक में भरी जा रही थी. साथ ही एक लग्जरी कार इसके साथ चल रही थी.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 80 लाख कीमत की खैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार

सूचना प्राप्त होते ही स्टाफ मौके के लिए रवाना हो गया. देवरी से आगे चलते ही वनखण्ड भैसाघाट ए पर लग्जरी कार आते हुए मिली. स्टाफ को देख चालक गाड़ी को भगा कर देवरी तक ले आया. इसका पीछा कर रोका गया. गाड़ी में चारों तस्कर मौजूद थे. पूछताछ में आरोपियों ने अवैध रूप से खैर की लकड़ी जंगल से काट कर परिवहन करना स्वीकार किया. और बताई गई जगह पर से ट्रक को जब्त किया गया. मुल्जिमों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.