ETV Bharat / state

यूपी में अलग-अलग हादसों में 8 की मौत, फतेहपुर में LLB के 2 छात्रों, ललितपुर में बच्चे और किशोरी की गई जान - 4 PEOPLE DIED IN FATEHPUR

कौशांबी से परीक्षा देकर लौट रहे एलएलबी के दोनों छात्र, ट्रक की चपेट में आने से मौत.

फतेहपुर में अलग-अलग हादसे में LLB के 2 छात्रों समेत 4 लोगों की मौत.
फतेहपुर में अलग-अलग हादसे में LLB के 2 छात्रों समेत 4 लोगों की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 7:45 AM IST

Updated : Dec 6, 2024, 9:01 AM IST

फतेहपुर/ललितपुर/हापुड़: यूपी के अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में LLB के दो छात्रों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. इसमें ललितपुर में एक बच्चे और किशोर की मौत भी शामिल है.

ट्रक की चपेट में आए एलएलबी के छात्र: फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज बाईपास के पास गुरुवार देर शाम कौशांबी से एलएलबी की परीक्षा देकर लौट रहे आशीष और ज्ञानेंद्र ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर उन्हें जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा कि आशीष (24) पुत्र शिवमोहन राधानगर क्षेत्र का रहने वाला था. वहीं ज्ञानेंद्र कुमार (25) पुत्र राधेश्याम महिला थाने के निकट रहता था. सूरज ढलने से पहले ही दो घरों के चिराग बुझ गए. दोनों छात्रों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.

हादसे में मौत के बाद जाम लगाया: वहीं फतेहपुर के राधानगर क्षेत्र के मदरियापुर मजरे केवई निवासी रामबरन कोरी (50) सब्जी लेने के लिए गुरुवार शाम बाजार गया था. लौटते समय बांदा-बहराइच मार्ग पर ढकौली के पास उसकी साइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में रामबरन की मौके पर मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया. मुआवजे की मांग गई. देर रात काफी समझाने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

शीतला मंदिर से लौट रही थी महिला, बोलेरो की टक्कर से मौत: फतेहपुर के थरियांव क्षेत्र के उसरैना मोड़ के पास तीसरी घटना हुई है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के आशिकपुर औरैया मजरे अंचितपुर पिटाई निवासी प्रभादेवी (45) पत्नी राजेंद्र तिवारी पड़ोसी महिला सुषमा देवी शीतला मंदिर दर्शन करने गईं थीं.
लौटते समय उसरैना में पैदल रोड क्रास करते समय बोलेरो ने जोरदार टक्टर मार दी. हादसे में प्रभा देवी की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुषमा की हालत गंभीर है. वहीं, सीओ सिटी सुशील दुबे ने बताया कि दुघर्टनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है.

हापुड़ में हादसा, कंटेनर चालक की मौत: चुरई दलपतपुर गांव के निवासी नईम (30) पुत्र निजामुद्दीन की हापुड़ के पिलखुआ इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसा भोर सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब नईम बरेली से माल लेकर दिल्ली निकला था. पिलखुआ के पास उनका कंटेनर एक अज्ञात वाहन से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही नईम की मौत हो गई.

ललितपुर में मासूम सहित 3 की मौत: ललितपुर के ग्राम बिरारी के निकट सड़क दुर्घटना में एक मासूम व एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एक बाइक पर किशोरी और बच्चे के साथ परिवार जा रहा था. बिरारी के निकट बुलेरो से कट मार दिया, जिससे सभी लोग नीचे आ गिरे तभी पीछे आ रही बस ने उन्हें रौंद दिया. वहीं तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के डेंजर जोन बम्होरीसर में दो बाइकों की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक बुजुर्ग को गम्भीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बताया गया कि ग्राम टोड़ी थाना बार निवासी कुलदीप (23) बाइक से गांव लौट रहा था. ग्राम सेरवासकलां राम सिंह निवासी सेरवास भी गांव की तरफ से आ रहे थे. तभी दोनों की बाइकें एक दूसरे से टकरा गईं. इसमें कुलदीप की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर, बेटी के वालीमे से उत्तराखंड लौट रहे थे सभी

फतेहपुर/ललितपुर/हापुड़: यूपी के अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में LLB के दो छात्रों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. इसमें ललितपुर में एक बच्चे और किशोर की मौत भी शामिल है.

ट्रक की चपेट में आए एलएलबी के छात्र: फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज बाईपास के पास गुरुवार देर शाम कौशांबी से एलएलबी की परीक्षा देकर लौट रहे आशीष और ज्ञानेंद्र ट्रक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर उन्हें जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा कि आशीष (24) पुत्र शिवमोहन राधानगर क्षेत्र का रहने वाला था. वहीं ज्ञानेंद्र कुमार (25) पुत्र राधेश्याम महिला थाने के निकट रहता था. सूरज ढलने से पहले ही दो घरों के चिराग बुझ गए. दोनों छात्रों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है.

हादसे में मौत के बाद जाम लगाया: वहीं फतेहपुर के राधानगर क्षेत्र के मदरियापुर मजरे केवई निवासी रामबरन कोरी (50) सब्जी लेने के लिए गुरुवार शाम बाजार गया था. लौटते समय बांदा-बहराइच मार्ग पर ढकौली के पास उसकी साइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में रामबरन की मौके पर मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया. मुआवजे की मांग गई. देर रात काफी समझाने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

शीतला मंदिर से लौट रही थी महिला, बोलेरो की टक्कर से मौत: फतेहपुर के थरियांव क्षेत्र के उसरैना मोड़ के पास तीसरी घटना हुई है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के आशिकपुर औरैया मजरे अंचितपुर पिटाई निवासी प्रभादेवी (45) पत्नी राजेंद्र तिवारी पड़ोसी महिला सुषमा देवी शीतला मंदिर दर्शन करने गईं थीं.
लौटते समय उसरैना में पैदल रोड क्रास करते समय बोलेरो ने जोरदार टक्टर मार दी. हादसे में प्रभा देवी की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुषमा की हालत गंभीर है. वहीं, सीओ सिटी सुशील दुबे ने बताया कि दुघर्टनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है.

हापुड़ में हादसा, कंटेनर चालक की मौत: चुरई दलपतपुर गांव के निवासी नईम (30) पुत्र निजामुद्दीन की हापुड़ के पिलखुआ इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसा भोर सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब नईम बरेली से माल लेकर दिल्ली निकला था. पिलखुआ के पास उनका कंटेनर एक अज्ञात वाहन से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही नईम की मौत हो गई.

ललितपुर में मासूम सहित 3 की मौत: ललितपुर के ग्राम बिरारी के निकट सड़क दुर्घटना में एक मासूम व एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एक बाइक पर किशोरी और बच्चे के साथ परिवार जा रहा था. बिरारी के निकट बुलेरो से कट मार दिया, जिससे सभी लोग नीचे आ गिरे तभी पीछे आ रही बस ने उन्हें रौंद दिया. वहीं तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के डेंजर जोन बम्होरीसर में दो बाइकों की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक बुजुर्ग को गम्भीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बताया गया कि ग्राम टोड़ी थाना बार निवासी कुलदीप (23) बाइक से गांव लौट रहा था. ग्राम सेरवासकलां राम सिंह निवासी सेरवास भी गांव की तरफ से आ रहे थे. तभी दोनों की बाइकें एक दूसरे से टकरा गईं. इसमें कुलदीप की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर, बेटी के वालीमे से उत्तराखंड लौट रहे थे सभी

Last Updated : Dec 6, 2024, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.