नई दिल्ली/नोएडा: चुनाव आचार संहिता खत्म होने और बकरीद के त्योहार को देखते हुए नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तत्काल प्रभाव से गुरुवार को कानून व्यवस्था और प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में बनी स्थापना बोर्ड के माध्यम से नोएडा में चार कोतवाल लाइन हाजिर और सात कोतवाल का ट्रांसफर किया गया है. कुल 13 लोगों को पुलिस कमिश्नर द्वारा ट्रांसफर किया गया है. वहीं दो एसीपी के कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन किया गया है. एसीपी ट्रैफिक नोएडा को जहां सर्किल का चार्ज दिया गया है, वही सर्कल के एसीपी को ट्रैफिक का चार्ज दिया गया है.
प्रशासनिक आवश्यकतों के दृष्टिगत 11 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है.
- निरीक्षक विद्युत गोयल प्रभारी निरीक्षक थाना कासना से प्रभारी निरीक्षक थाना बीटा-2.
- निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना दनकौर.
- निरीक्षक संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना दनकौर से प्रभारी निरीक्षक थाना जेवर.
- निरीक्षक अमित खारी प्रभारी निरीक्षक डायल-112 से प्रभारी निरीक्षक थाना जारचा.
- निरीक्षक विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस सैल से प्रभारी निरीक्षक थाना कासना.
- निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा प्रभारी निरीक्षक शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-113.
- उप निरीक्षक राजकुमार थाना सेक्टर-142 से थानाध्यक्ष थाना फेस-3.
- निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना जेवर से पुलिस लाईन में रिपोर्ट करेंगे.
- निरीक्षक विजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-3 से पुलिस लाईन में रिपोर्ट करेंगे.
- निरीक्षक सर्वेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-113 से पुलिस लाईन में रिपोर्ट करेंगे.
- उप निरीक्षक सुनील कुमार थानाध्यक्ष थाना जारचा से पुलिस लाईन में रिपोर्ट करेंगे.
अन्य परिवर्तन की संभावना: दो एसीपी सहित करीब दर्जनभर थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किए जाने के संबंध में पुलिस सूत्रों की माने तो बकरीद के पर्व के बाद गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सज गई बकरे की मंडी, गर्मी का पड़ रहा बाजार पर असर; जानिए- बकरीद की कैसी है तैयारी ?