बूंदी: शहर के रजत गृह कॉलोनी स्थित तेजस्विनी बालिका गृह से 4 बालिकाएं शुक्रवार सुबह वार्डन को चकमा देते हुए पीछे के गेट की कुंडी खोलकर दीवार फांदकर फरार हो गईं. घटना की जानकारी 9:05 बजे लगी. हालांकि 9 बजे तक बालिकाएं बालिका आश्रयगृह में ही मौजूद थीं. बालिकाओं के फरार होने की सूचना पर बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, चारों बालिकाओं की तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार बूंदी जिले के चार अलग-अलग थाने की चार बालिकाओं के तेजस्विनी बालिका गृह से फरार होने से हडकंप मच गया. बालिकाओं की उम्र 15 से 17 साल के बीच की बताई जा रही है, जो तालेड़ा, नैनवा, सदर और इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की हैं. शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे कमरे का पोछा लगाया गया था. कमरे के पीछे की कुंडी लगी हुई थी. इसी बीच चारों बालिकाएं मौका पाकर पीछे से कुंडी खोलकर दीवार फांदकर फरार हो गई. महज 5 मिनट में ही इसकी जानकारी आश्रय स्थल संचालक को लग गई और उन्होंने तुरंत पुलिस और बाल कल्याण समिति को इसकी जानकारी दी.
पढ़ें: भरतपुर: राजकीय बालिका गृह से रात के अंधेरे में खिड़की तोड़कर 5 बालिकाएं फरार, सुबह 1 दस्तयाब
मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर कैमरे तो चालू मिले, लेकिन डीवीआर में तकनीकी खराबी के कारण रिकॉर्डिंग नहीं हो पा रही थी. फिलहाल पुलिस बालिकाओं की तलाश में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि शुक्रवार सुबह तेजस्विनी बालिका गृह से बालिकाएं भागने की सूचना मिली. आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन अभी तक बालिकाओं की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.