सागर. जिले में शुक्रवार की रात सड़क हादसों की रात रही. यहां डंपर से हुए दो भीषण हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. जिले के जैसीनगर से गुजरने वाली सिलवानी रोड स्टेट हाइवे-15 पर बस और डंपर की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें 14 यात्री घायल हो गए. वहीं बस और डंपर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर गढ़ाकोटा के नजदीक जैन तीर्थ पटैरिया में एक बेलगाम डंपर ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया.
स्टियरिंग में फंसा था डंपर चालक
जानकारी के मुताबिक रात करीब 8.30 बजे सिलवानी रोड (स्टेट हाइवे - 15) पर तेज रफ्तार डंपर ने भोपाल से बिलहरा आ रही यात्री बस में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची जैसीनगर पुलिस ने बचाव कार्य करते हुए घायलों को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल सागर पहुंचाया. बस और डंपर के ड्राइवर को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका जिनकी इलाज के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि डंपर चालक स्टियरिंग में फंस गया था. घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला अस्पताल पहुंचे और घायल यात्रियों से मिले.
बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला
वहीं दूसरी ओर मंदिर दर्शन के लिए जा रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार डंपर ने मौत के घाट उतार दिया. गढ़ाकोटा थाने से मिली जानकारी के अनुसार गढ़ाकोटा के प्रतिष्ठित व्यापारी पप्पू बारमोदी अपनी पत्नी संजना के साथ बाइक से गुंजौरा रोड स्थित धुनधुनिया दिगंबर जैन मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव घटना स्थल पहुंचे.