कुचामनसिटी. कुचामन पुलिस ने रविवार की शाम को रैगर मौहल्ले में पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने व शांति भंग के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. शेष लोगों की तलाश जारी है. कुचामन सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने कहा कि पुलिस ने हंगामा करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने में शामिल रहे सभी लोगों की पहचान कर ली है और जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा.
कुचामन वृत्ताधिकारी अरविंद विश्नोई ने बताया कि रविवार की शाम को कुचामन थानाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार व शांति भंग के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. क्षेत्र में सौहार्द और अमन का माहौल खराब करने वाले लोगों पर पुलिस निश्चित कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया की पुलिस के साथ अभद्रता करने और हंगामा कर शांति भंग करने के आरोप में मनोज कुमार (37) पुत्र भंवरलाल, आकाश (25) पुत्र श्यामलाल, हरीश (20) पुत्र बाबूलाल, राधेश्याम (41) पुत्र मानाराम को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : आक्रोशित लोगों ने थानाधिकारी की कार को घेरा, जाने पूरा मामला - Boy and Girl Hostage in kuchaman
ये था मामला : कुचामन वृत्ताधिकारी अरविंद विश्नोई ने बताया कि रविवार को कुचामन पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती और एक युवक को कुछ लोगों ने शाकंभरी माता मंदिर के पीछे बंधक बना रखा है और उनके साथ मारपीट की जा रही है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक और युवती को रैगर मौहल्ले क्षेत्र में ले जाया गया. थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस जब रैगर मोहल्ला क्षेत्र में पहुंची तो वहां खाप पंचायत की तरह युवक और युवती को घेरकर कई युवा उनसे सवाल-जवाब कर रहे थे. पुलिस की ओर से युवक-युवती को मौके से ले जाने पर लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने थानाधिकारी सहित पुलिस जवानों के साथ वाहन को घेर लिया. साथ ही न सिर्फ थानाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया बल्कि उपस्थित लोगों ने नारेबाजी करने के साथ हंगामा भी मचाया. इसके बाद क्युआरटी और पुलिस जाप्ते के आने के बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों की तलाश शुरू की.