लखनऊ : सूबे में इन दिनों बड़े अफसरों के तबादले का दौर चल रहा है. पिछले दो से तीन दिनों में ताबड़तोड़ कई आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. इसी कड़ी में अब प्रमोशन का सिलसिला भी शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के अधिकारियों की डीपीसी खत्म होने के बाद प्रमोशन का ऐलान कर दिया गया. पुलिस मुख्यालय ने डिप्टी एसपी से एडिशनल एसपी बने 37 पीपीएस अफसरों की लिस्ट जारी कर दी है.
बीते मंगलवार को पीपीएस संवर्ग की विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार व अन्य अधिकारी भी शामिल रहे. बैठक में एएसपी के रिक्त पदों पर प्रोन्नति के लिए वरिष्ठता क्रम में पुलिस उपाधीक्षकों के नामों पर विचार हुआ था. इसमें 37 अफसरों को प्रोन्नति प्रदान को गई है. इसमें वर्ष 2007 के एक व 2008 बैच के 36 पीपीएस अफसर शामिल हैं.
इन अफसरों को मिला प्रमोशन : जिन डिप्टी एसपी अफसरों एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोशन मिला है, उनमें वर्ष 2007 बैच के नितिन कुमार सिंह, व 2008 बैच के सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, लाल प्रताप सिंह, श्वेताभ पांडेय, आलोक मिश्रा, अकमल खां, अतुल कुमार चौबे, राजेश कुमार सिंह, सानिव कुमार सिन्हा, सुमित शुक्ला, राजेश तिवारी, अंशुमान मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह यादव, अब्दुल कादिर, अनूप सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, वंदना सिंह, राजेश कुमार यादव, अर्चना सिंह, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, अर्चना सिंह, पूनम सिरोही, अतुल कुमार यादव, सुधीर कुमार, हिमांशु गौरव, प्रभात कुमार, नरेश कुमार, विजय आनंद, सुशील कुमार गंगा प्रसाद, रवि शंकर प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, महेश कुमार रुक्मणि वर्मा और ममता कुरील शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी के दो टॉप ब्यूरोक्रेट्स को PM मोदी के ऑफिस ने बोला NO; केंद्र में पोस्टिंग का लगा रहे जुगाड़, नहीं बनी बात