बिलासपुर : बिलासपुर नामांकन दाखिल होने, स्क्रुटनी और नाम वापसी के बाद मैदान में 37 उम्मीदवार बचे हैं.37 उम्मीदवारों में देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के साथ ही क्षेत्रीय पार्टी के प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे. ऐसे में 37 उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने से निर्वाचन आयोग को अतिरिक्त बैलट यूनिट लगाने की आवश्यकता पड़ेगी. अब निर्वाचन आयोग ने 37 उम्मीदवारों के लिए तीन बैलट यूनिट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क कर लगभग 1800 बैलेट यूनिट मंगाई है. बैलेट यूनिट आने के बाद फर्स्ट लेवल चेकिंग 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक की जाएगी.ये काम लगातार तीन दिनों तक चलेगा.
1800 बैलेट यूनिट की पड़ेगी जरूरत : इसके बाद 6 मई को वोटिंग के लिए ईवीएम रवाना किए जाएंगे. बिलासपुर लोकसभा सीट में 37 उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने की वजह से इलेक्शन कमिशन बिलासपुर को तीन नई बैलेट यूनिट लगानी पड़ेगी. इससे पहले 2014 और 2019 में दो बैलेट यूनिट लगाई गई थी. इसलिए चुनाव संपन्न कराने के लिए एक्स्ट्रा बैलेट यूनिट की जरूरत होगी. बिलासपुर में 1684 मतदान केंद्रों के लिए इलेक्शन कमीशन 1800 बैलेट यूनिट मंगाई है.जिन्हें जल्द ही वोटिंग के लिए तैयार कर लिया जाएगा.
हर लोकसभा चुनाव में बढ़ती गई बैलेट यूनिट : बिलासपुर लोकसभा सीट में चुनाव लड़ने उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है. 2004 और 2009 में जहां इलेक्शन कमीशन ने एक बैलेट यूनिट से चुनाव कराया था, वहीं 2014 और 2019 में दो बैलेट यूनिट लगानी पड़ी थी. 2014 में 19 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था.इसी तरह 2019 में 25 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में कदम रखा . इस चुनाव में पिछले चार चुनाव की तरह बीजेपी ने सीट पर कब्जा बनाए रखा, लेकिन इसके बाद भी उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है. 2024 के चुनाव में 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. 2014 और 2019 में दो बैलेट यूनिट लगाए गए थे.लेकिन इस बार 2024 में तीन बैलेट यूनिट लगाई जाएगी.