जयपुर. अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. इस आयोजन को लेकर देशवासियों में अपार आस्था है और हर कोई इस पल को यादगार बनाना चाहता है. ऐसे में जयपुरवासी भी पीछे नहीं है. यहां अल्बर्ट हॉल के सामने 35 फीट ऊंचा राम मंदिर तैयार किया जा रहा है, जिस पर सवा लाख दीपकों से महाआरती की जाएगी और ड्रोन शो के जरिए भगवान श्रीराम की यात्रा दिखाई जाएगी. यही नहीं राजधानी के 1500 मंदिरों में सोमवार को गोबर से तैयार दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे.
22 जनवरी वो दिन जो इतिहास के सुनहरे पन्नों में स्वर्ण अक्षरों के साथ दर्ज होगा. जब भगवान श्रीराम 500 साल के इंतजार के बाद अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे. इस दिन को खास बनाने के लिए जयपुर में भी सामाजिक और धार्मिक संगठन विभिन्न आयोजन कर रहे हैं. इस क्रम में 22 जनवरी को जयपुर शहर अयोध्या की तरह सजेगा और जयपुर शहर के लोग दिपावली मनाएगा. ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि अल्बर्ट हॉल पर राम मंदिर की रिप्लिका तैयार की जा रही है. यहां सवा लाख दीपों से महाआरती होगी और ड्रोन शो का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें - रामलला प्राण प्रतिष्ठा: माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में राम उत्सव पर होंगे सुबह से शाम तक कार्यक्रम
इसके अलावा शहर के लगभग 1 हजार 500 मंदिरों के लिए गोबर से तैयार दीपक पहुंचाए जा रहे हैं. चौराहों, मुख्य सड़कों, रास्तों पर दीपदान के लिए गोबर से तैयार 5 लाख दीपक वितरित किए गए हैं. वहीं, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर मुख्य बाजारों, रास्तों, चौराहों स्थाई रंगोली की गई है. वहीं महापौर ने अपील की कि स्वच्छता योद्धा नियमित अपने काम में जुटे हुए हैं. लेकिन 22 जनवरी को जयपुर की आम जनता स्वच्छता को लेकर 10 कदम चले. यानी अपने घर और प्रतिष्ठा के बाहर 10 कदम तक झाड़ू अवश्य लगाए. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री, विधायक, सांसद और राम भक्त मौजूद रहेंगे.
उधर, हेरिटेज निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में साफ सफाई, रंगोली और लाइटिंग (रोशनी) करवाई गई है. चारदीवारी के सभी दरवाजों पर रोशनी कर विशेष सजावट करवाई गई है. वहीं त्रिपोलिया गेट पर विशेष राम झांकी सजाई गई है. महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि शहर की तीनों चौपड़ पर एलईडी के जरिए अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाईव प्रसारण किया जाएगा इस दौरान महिलाओं के मेंहदी लगवाने की व्यवस्था भी की गई है. वहीं गलताजी में दीपदान कार्यक्रम होगा. उन्होंने बताया कि शाम 5:45 बजे आराध्य श्री गोविन्द देवजी मन्दिर में महाआरती भी की जाएगी.