टोंक.जिले के मालपुरा में पेयजल समस्या के निवारण के लिए जलदाय मंत्री के निर्देशों पर अधिकारियों ने बूस्टर जब्ती का बड़ा अभियान चलाया. अधिकारियों ने एक साथ 34 बूस्टर (पानी खींचने की मोटर) जब्त की. टोंक जिले की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इस कार्रवाई के दौरान जलदाय विभाग की टीम को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
बता दें कि दो दिन पहले ही जलदाय मंत्री ने सूरजपुरा फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान राइजिंग लाइनों से पानी चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए हैं. इसी के तहत मालपुरा में शुक्रवार सुबह जलदाय विभाग की स्थानीय टीम ने शहर का दौरा किया और घरों में लगे अवैध बूस्टर जब्त किए. जलदाय मंत्री पानी चोरी करने वालों के खिलाफ पहले भी कड़ी कार्रवाई का संकेत दे चुके हैं.
इस कार्रवाई के दौरान विभाग के अधिशाषी अभियंता संदीप बाटड, सहायक अभियंता तारा स्वामी एवं कनिष्ठ अभियंता हंसा चौधरी के नेतृत्व में विभाग की टीम मौजूद थी. टीम ने शहर के महावीर मार्ग, दोराई मोहल्ला और इमाम बाड़ा में पेयजल सप्लाई के समय पर जल दोहन के लिए उपयोग में लिए जा रहे कार्रवाई की और 34 बूस्टरों को जब्त किया. सहायक अभियंता तारास्वामी ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने अवैध बूस्टर लगा रखे हैं, वे उन्हें हटा लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.