ETV Bharat / state

महिलाओं को पुलिस भर्ती में 33% आरक्षण, भजनलाल सरकार के फैसले पर लड़कियों ने जताई खुशी - Bhajanlal Government Big Decision - BHAJANLAL GOVERNMENT BIG DECISION

Bhajanlal Government Big Decision, राजस्थान में पुलिस भर्ती की सपना देखने वाली युवतियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य की भजनलाल सरकार ने अब पुलिस बल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दे दी है.

Bhajanlal Government Big Decision
सरकार के फैसले पर लड़कियों ने जताई खुशी (ETV BHARAT Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 10:27 PM IST

पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33% आरक्षण (ETV BHARAT Kuchamancity)

कुचामनसिटी : राजस्थान की भाजपा सरकार ने राज्य पुलिस बल को लेकर बड़ा फैसला किया है. प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 में संशोधन करने का निर्णय लेते हुए पुलिस बल में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण को मंजूरी दी है. राज्य सरकार के मुताबिक इस फैसले से पुलिस महिलाओं से जुड़े मामलों में अधिक संवेदनशीलता के साथ काम कर सकेगी. वहीं, इस फैसले से महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर भी मिलेंगे.

गौरतलब है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए वादा किया था, जिसे अब पूरा करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, प्रदेश सरकार के इस बड़े फैसले की चौतरफा सराहना हो रही है. खास तौर पर पुलिस में भर्ती की तैयारी में लगी लड़कियां इसको एक मील की पत्थर बता रही हैं.

इसे भी पढ़ें - बड़ा फैसला : राजस्थान में खिलाड़ियों को नौकरियों में 2% और महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण को मंजूरी - Bhajanlal Cabinet

सावित्री गर्ल्स डिफेंस में तैयारी कर रही योगिता भानु ने बताया कि राजस्थान पुलिस में महिलाओं को आरक्षण बढ़ाने की घोषणा से राज्य की महिलाओं और लड़कियों में खुशी की लहर है. इस घोषणा से महिलाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस फैसले को लड़कियों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया.

इसे भी पढ़ें - जानें किस राज्य में महिलाओं को मिला 33.3 फीसद आरक्षण

वहीं, अनीता बिशु ने कहा कि चुनाव से पहले जो सियासी पार्टियां वादे करती हैं, वो ज्यदातर निभाती नहीं हैं, लेकिन राजस्थान की भजनलाल सरकार ने चुनाव के दौरान जो वादा किया था, उसे अब पूरा भी किया है. पहले 30% आरक्षण था और अब 3% और बढ़कर 33% कर दिया गया है. इससे महिलाओं की पुलिस विभाग में भागीदारी बढ़ेगी. साथ ही महिलाएं खुद की रक्षा के साथ-साथ अन्य महिलाओं की भी रक्षा कर पाएंगी. भावना गोस्वामी ने बताया कि सरकार ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है. यह महिला सुरक्षा के लिए भी अहम है.

पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33% आरक्षण (ETV BHARAT Kuchamancity)

कुचामनसिटी : राजस्थान की भाजपा सरकार ने राज्य पुलिस बल को लेकर बड़ा फैसला किया है. प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम 1989 में संशोधन करने का निर्णय लेते हुए पुलिस बल में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण को मंजूरी दी है. राज्य सरकार के मुताबिक इस फैसले से पुलिस महिलाओं से जुड़े मामलों में अधिक संवेदनशीलता के साथ काम कर सकेगी. वहीं, इस फैसले से महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर भी मिलेंगे.

गौरतलब है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए वादा किया था, जिसे अब पूरा करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, प्रदेश सरकार के इस बड़े फैसले की चौतरफा सराहना हो रही है. खास तौर पर पुलिस में भर्ती की तैयारी में लगी लड़कियां इसको एक मील की पत्थर बता रही हैं.

इसे भी पढ़ें - बड़ा फैसला : राजस्थान में खिलाड़ियों को नौकरियों में 2% और महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण को मंजूरी - Bhajanlal Cabinet

सावित्री गर्ल्स डिफेंस में तैयारी कर रही योगिता भानु ने बताया कि राजस्थान पुलिस में महिलाओं को आरक्षण बढ़ाने की घोषणा से राज्य की महिलाओं और लड़कियों में खुशी की लहर है. इस घोषणा से महिलाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस फैसले को लड़कियों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया.

इसे भी पढ़ें - जानें किस राज्य में महिलाओं को मिला 33.3 फीसद आरक्षण

वहीं, अनीता बिशु ने कहा कि चुनाव से पहले जो सियासी पार्टियां वादे करती हैं, वो ज्यदातर निभाती नहीं हैं, लेकिन राजस्थान की भजनलाल सरकार ने चुनाव के दौरान जो वादा किया था, उसे अब पूरा भी किया है. पहले 30% आरक्षण था और अब 3% और बढ़कर 33% कर दिया गया है. इससे महिलाओं की पुलिस विभाग में भागीदारी बढ़ेगी. साथ ही महिलाएं खुद की रक्षा के साथ-साथ अन्य महिलाओं की भी रक्षा कर पाएंगी. भावना गोस्वामी ने बताया कि सरकार ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है. यह महिला सुरक्षा के लिए भी अहम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.