गिरिडीह: एक तरफ अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई तो दूसरी तरफ गिरिडीह शहर के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर में श्रीराम-जानकी की प्रतिमा की भी प्राण प्रतिष्ठा हुई. वहीं मधुबन थाना में भी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इधर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत गिरिडीह में दीपावली सा माहौल हो गया.
लोगों ने घरों में दीपक जलाये तो शहर के झंडा मैदान में एक साथ 31 हजार दिया जलाया गया. यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित किया गया. यहां शाम ढलते ही मंत्रोचार के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, माता जानकी और वीर बजरंगबली की आराधना की गई. इसके बाद दीपोत्सव कार्यक्रम शुरू किया गया. सैकड़ों लोगों ने सबसे पहले मैदान में सजाए गए 31000 दीपों को प्रज्वलित किया. यहां दीप से जय श्री राम, स्वास्तिक, ॐ और अनेक तरह के फूलों के रूप में दीप को सजाया गया था. बाद में पूरे मैदान में लगे दीपक की परिक्रमा राम भक्तों ने की.
मौके पर पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी के साथ पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, विनय सिंह, डॉ शैलेंद्र चौधरी, चुन्नूकांत, संजीत सिंह पप्पू, मोतीलाल उपाध्याय, हरविंदर सिंह बग्गा, कामेश्वर पासवान, मुकेश जालान संदीप डंगइच, हबलू गुप्ता, संगीता सेठ, प्रोफेसर विनीता, उषा देवी, संजू देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
पचम्बा पहुंचे विधायक, गांव-गांव में झूमे लोग: इसी तरह पचम्बा में भी उत्सव मनाया गया. यहां झांकी निकाली गई. इस दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के अलावा संजय कंधवे समेत कई लोग मौजूद रहे. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी जगह-जगह झांकी निकाली गई. महेशलुंडी में मुखिया शिवनाथ साव की अगुवाई में भव्य शोभा यात्रा निकली. करहरबारी में पूर्व मुखिया अर्जुन रवानी, संजय राम, भीम रवानी, अनिल चौधरी, गगन रवानी, सूरज राय, सोहन पासी समेत कई लोग मौजूद थे.
इसी तरह पपरवाटांड दुर्गा मंडप में भी हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. इस दौरान कमलचंद साहू, कुणाल साव, बासुदेव साव, सुखदेव राय, गणेश ठाकुर, गोपाल विश्वकर्मा, सूरज साव समेत कई लोग मौजूद थे. इसके अलावा हनुमान मंदिर में पाठ के अलावा भजन संध्या का आयोजन हुआ.
बगोदर में एक साथ जले 5100 दीए: अयोध्या में रामलला मंदिर बनने और उसका प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में बगोदर में अदभुत नजरा देखने को मिला. विहिप और बजरंग दल के नेतृत्व में बगोदर बस स्टैंड में 5100 दीये जलाकर उत्साह मनाया गया. जय श्रीराम, राम पधारे, स्वस्तिक, भगवान श्रीराम का तीर- धनुष आदि बनाकर उसपर दीये जलाएं गए. इस दौरान जय श्रीराम के नारे से बगोदर बस स्टैंड गुंजयमान होता रहा. इस मौके पर कार सेवकों के बलिदानों को भी याद किया गया. कहा गया कि अयोध्या तो अभी झांकी है मथुरा और काशी बाकी है. पूरे कार्यक्रम में बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, मुखिया प्रमिला देवी, विहिप नेता धीरेंद्र कुमार, विवेक भागवत, भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर, राजू सिंह, गोल्डन जायसवाल, रुपेश जायसवाल, रुपेश गुप्ता, अमित कुमार, सोनू सिंह, विरेन्द्र सिंह, विक्की गुप्ता, समय सिंह, गोबिंद राणा, पिंटू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
रांची में भी दीपोत्सव: राजधानी रांची में भी दीपोत्सव सा महौल 22 जनवरी को देखने को मिला. दिन भर राजधानीवासी अपने घरों घरों में रामधुन बजाते रहे तो वहीं मंदिरों में भक्ति गीत गाते दिखे. शाम होते ही सभी अपने-अपने घरों में दीपावली के तरह दीपक जलाए और बच्चे आतिशबाजी करते दिखे. राजधानी के कोकर चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, लालपूर चौक सहित विभिन्न चौक चौराहे पर राम नाम की गूंज सुनाई देती रही.