जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में 4 अक्टूबर यानी शुक्रवार को सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन हुआ. बस्तर संभाग के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमावर्ती इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच 4 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने 31 माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. इस मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है. जवान माओवादियों के शव लेकर दंतेवाड़ा लौट रहे हैं.
माओवादियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ : बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी के सदस्य और कंपनी नंबर 6 के सदस्यों की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर DRG, दंतेवाड़ा DRG और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी को अबूझमाड़ इलाके में रवाना किया गया था.
4 अक्टूबर को माओवादियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर जवानों ने 31 मारे गए माओवादियों के शव को बरामद किया है. फिलहाल मारे गए माओवादियों की शिनाख्ती जारी है. : सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर रेंज
भारी मात्रा में हथियार बरामद : मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटना स्थल से LMG, Ak-47, इंसास, 303 जैसे हथियारों के साथ ही 12 बोर, 15 बोर जैसे कई हथियार बरामद किया है. सर्च अभियान अब भी जारी है. जवानों के घटना स्थल से वापस लौटने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
"नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य": सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, जवानों को मिली कामयाबी सराहनीय है. नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है. प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है.
नक्सली देश और समाज के विकास में बाधक: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भी अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन में जवानों की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने नक्सलियों को देश और समाज के विकास में बाधक बताया है. उन्होंने कहा है कि नक्सली सारे विकास के काम को रोकने का काम करते हैं. आम नागरिकों और जवानों से लड़ते हैं और स्कूल तोड़ते हैं. बीजेपी की सरकार में जवान बस्तर में मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. आने वाले डेढ़ साल में हमारा प्रदेश नक्सलमुक्त होगा.
डॉ रमन सिंह ने दी बधाई : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता बताया है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पूरी टीम को बधाई दी है. रमन सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सोच और दूरदर्शिता ने डबल इंजन सरकार में बहुत अच्छा काम किया है और वे बधाई के पात्र हैं.
सीएम साय, गृहमंत्री और पूरी टीम को बधाई. यह बहुत बड़ी सफलता है : रमन सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा
"2026 तक नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा" : वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि यह छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन है. विष्णुदेव सरकार अच्छी सरेंडर पालिसी के साथ सामने आ रही है. मुख्य धारा में सभी लौटें. बस्तर और बस्तर का जल, जंगल और जमीन बस्तरवासियों की है. बस्तर के विकास के मार्ग पर बिछे हुए आईईडी को अब समाप्त कर देना चाहिए.
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी छत्तीसगढ़ की धरती से ही ऐलान किया है, 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा. माओवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है : विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम ने कहा, मैं इस ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों को बधाई देता हूं और सलाम करता हूं. यह तय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने 2026 तक राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने का जो संकल्प लिया है, हम उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं.